Home Dharma Navratri 2025 9 remedies। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के 9 उपाय

Navratri 2025 9 remedies। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के 9 उपाय

0


Durga puja Special Tips: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व साल में दो बार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से हो रही है. नवरात्रि का मतलब सिर्फ व्रत रखना या पूजा करना नहीं है, बल्कि यह माता दुर्गा की साधना, भक्ति और आत्मशक्ति को जगाने का पावन समय माना जाता है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है और हर दिन का अपना महत्व होता है. मान्यता है कि अगर इन दिनों माता को उनके प्रिय रंगों और वस्तुओं से प्रसन्न किया जाए तो जीवन से दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और खुशियां घर आ जाती हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से नवरात्रि 2025 में कौन से खास उपाय करने चाहिए.

नवरात्रि के 9 दिनों में मां को अर्पित करें ये खास वस्तुएं
1. पहला दिन – मां शैलपुत्री
नवरात्रि की शुरुआत मां शैलपुत्री की पूजा से होती है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र, फूल और मिठाई चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. यह रंग ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक है. ऐसा करने से जीवन में नए अवसर खुलते हैं और धन-समृद्धि का मार्ग बनता है.

3. तीसरा दिन – मां चंद्रघंटा
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा में पीले और हरे रंग का संयोजन अर्पित करना शुभ माना जाता है. यह संयोजन साहस, संतुलन और आत्मविश्वास को मजबूत करता है.

4. चौथा दिन – मां कुष्मांडा
मां कुष्मांडा को नारंगी रंग बेहद प्रिय है. इस दिन नारंगी वस्त्र, फल और मिठाई चढ़ाने से आत्मविश्वास बढ़ता है और रुके हुए काम बनने लगते हैं.

5. पांचवां दिन – मां स्कंदमाता
मां स्कंदमाता की पूजा में सफेद रंग की चीजें अर्पित करनी चाहिए. यह रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक है. माना जाता है कि इससे घर में खुशहाली और मानसिक सुकून बना रहता है.

6. छठा दिन – मां कात्यायनी
छठे दिन मां कात्यायनी को लाल रंग की वस्तुएं जैसे वस्त्र, पुष्प और फल अर्पित करें. लाल रंग विजय और शक्ति का प्रतीक है. इस उपाय से शत्रु बाधा दूर होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है.

7. सातवां दिन – मां कालरात्रि
मां कालरात्रि की पूजा में नीले रंग की वस्तुएं अर्पित करना शुभ माना जाता है. यह रंग नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है और भय से मुक्ति दिलाता है.

8. आठवां दिन – मां महागौरी
आठवें दिन मां महागौरी को गुलाबी रंग की वस्तुएं अर्पित करें. गुलाबी रंग प्रेम, करुणा और सकारात्मकता का प्रतीक है. इससे रिश्तों में मिठास बढ़ती है और घर का माहौल सुखद रहता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version