Last Updated:
Shardiya Navratri Laung Upay: नवरात्रि का समय मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही अच्छा है. इस दौरान लौंग घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करता है. ये छोटा सा लौंग इंसान का भाग्य संवार सकता है. आइए जानते हैं…
Navratri Laung Tone Totke: सनातन धर्म में नवरात्रि के 9 दिन सबसे पवित्र दिनों में गिने जाते हैं. माना जाता है कि सालभर में कुल चार नवरात्रि आती हैं. हर साल अश्विन माह मे शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती हैं. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान भगवती पूरे नौ दिन तक धरती पर भक्तों को आशीर्वाद देने लिए आती हैं. मान्यता है इस दौरान माता भक्तों के सभी कष्टों को हर लेती हैं.
शारदीय नवरात्रि में जरूर करें ये उपाय
सफलता – लम्बे समय से कोई कार्य सफल नहीं हो रहा है तो शारदीय नवरात्रि में पूजा के समय जब आप आरती करें तो आरती के दीपक में या कपूर के साथ दो लौंग डाल दें. इससे नकारात्मकता दूर होगी और कार्य सफल होगा.
केतु ग्रह – यदि आपकी कुंडली में राहु और केतु ग्रह का दोष है, आप इनसे परेशान हैं तो नवरात्रि में रोजाना शिवलिंग पर लौंग चढ़ाएं. ऐसा करने से राहु-केतु का दोष दूर होगा. ये दोनों ग्रह शांत होंगे.
स्वास्थ – बच्चों क़ो बार-बार नजर लग रही है और स्वास्थ पर असर पड़ रहा है, तो शारदीय नवरात्रि में घर के गेट पर प्रतिदिन दीपक जलाएं और उस दीपक में लौंग तोड़ कर डाल दें. माता रानी का फिर मंत्र जाप करें ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी.
ऋण – लगातार मेहनत के बाद भी कर्ज नहीं उतर रहा है और कर्ज से आप बहुत परेशान हो चुके हैं तो ऐसी स्थिति में नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन हाथ में एक लौंग लेकर माता रानी से प्रार्थना करनी चाहिए. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.
मनोकामना – अगर आप भी किसी मनोकामना की पूर्ति करना चाहते हैं तो नवरात्रि में रोज अपने हाथ में एक लौंग लेकर मां का मंत्र जपकर उनको अर्पित करें. इससे जल्द ही मनोकामना पूरी होती है.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें