Last Updated:
Navratri Upay: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ से आर्थिक संकट दूर होता है, सुख समृद्धि मिलती है. हवन और कन्या भोजन भी जरूरी है.
विंध्यधाम के विद्यवान आचार्य पं. अनुपम महाराज ने Bharat.one से बताया कि नवरात्रि में मां दुर्गा की सबसे उत्तम पाठ में दुर्गा सप्तशती का पाठ है. सर्वाबाधा-विनिर्मुक्तो, धनधान्यसुतान्वितः, मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः. इस मंत्र से दुर्गा सप्तशती का 9 पाठ, 27 पाठ या 108 पाठ कर सकते हैं. यह पाठ करने के बाद हवन से पूर्णाहुति कराएं. हवन करने के बाद कन्या और ब्राह्मणों को भोजन कराएं. अगर का श्रृंगार करा सकते हैं तो वह भी कराएं. यह सबसे उत्तम रहेगा. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको धन-धान्य की प्राप्ति के साथ ही सुख-समृद्धि मिलेगी और ऐश्वर्य की प्राप्ति भी होगी.
आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया कि मां विंध्यवासिनी के धाम में श्री सूक्त का भी पाठ करा सकते हैं. कम से कम 1600 पाठ कराएं और उसके बाद पूर्णिमा तिथि पर हवन करें. इससे कर्ज से मुक्ति मिलता है और आर्थिक संकट खत्म होता है. जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. नवरात्रि में ये दोनों ही पाठ बेहद ही खास है. अगर भक्त इन पाठों को घर पर भी करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. विधि पूर्वक पूजन के बाद पाठ को करने से जरुर मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और माँ हर कष्ट को हर लेती है.
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.