Home Dharma Neem Daatun benefits। घर में नीम की दातुन रखने से खुलते हैं...

Neem Daatun benefits। घर में नीम की दातुन रखने से खुलते हैं किस्मत के द्वार

0


Neem Daatun Benefits: नीम का पेड़ हमारे देश में सदियों से सिर्फ औषधि के रूप में ही नहीं, बल्कि घर और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने वाले प्रतीक के रूप में माना गया है. इसके पत्ते, दातुन और छाल का इस्तेमाल न केवल बीमारियों से बचाव में होता है, बल्कि इसे आध्यात्मिक दृष्टि से भी बेहद ताकतवर माना जाता है. घर में नीम की दातुन रखना न सिर्फ दांतों की सफाई के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह घर में सकारात्मक माहौल बनाए रखने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने का आसान और प्रभावी तरीका भी है. ज्योतिष शास्त्र में नीम के पेड़ को मंगल और शनि ग्रह से जोड़ा गया है. माना जाता है कि नीम में इन ग्रहों की नकारात्मक ऊर्जा को संतुलित करने की अद्भुत क्षमता होती है. नीम की दातुन का रोज़ाना इस्तेमाल करने से न केवल मुंह और दांत स्वस्थ रहते हैं, बल्कि ग्रहों के अशुभ प्रभाव भी कम होते हैं. इसके अलावा, राहु और बुध जैसे ग्रहों से जुड़ी परेशानियों में भी नीम मददगार साबित होता है. आइए विस्तार से जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह से कि नीम की दातुन रखने के लाभ.

1. मंगल और शनि ग्रह के प्रभाव को कम करना
ज्योतिष में नीम के पेड़ को मंगल देव का निवास कहा गया है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष हो तो इसके कारण क्रोध, तनाव और जीवन में कई बाधाएं आती हैं. नियमित रूप से नीम की दातुन करने से मंगल दोष का असर कम होता है और व्यक्ति मानसिक रूप से शांत रहता है.
Neem Daatun benefits
घर में सकारात्मक ऊर्जा

-इसी तरह, शनि ग्रह की साढ़े साती या ढैया की अवधि में नीम की दातुन करना बहुत फायदेमंद होता है. यह शनि के नकारात्मक प्रभाव को कम कर जीवन में सुख और सफलता लाने में मदद करती है. घर के किसी कोने में नीम की दातुन या सूखी पत्तियां रखने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती और घर का माहौल हमेशा शांत और सुखमय रहता है.

2. राहु ग्रह से जुड़ी समस्याओं में राहत
राहु ग्रह मुख्य रूप से मुख और वाणी को प्रभावित करता है. यदि राहु की अशुभ दशा चल रही हो तो मुंह में संक्रमण, मसूड़ों में सूजन या वाणी में परेशानी जैसी समस्याएं सामने आती हैं. नीम की दातुन में वह शक्ति होती है जो राहु के दुष्प्रभाव को कम करती है.

-इससे न सिर्फ मुंह और दांत स्वस्थ रहते हैं, बल्कि व्यक्ति की वाणी में मधुरता और स्पष्टता भी आती है. नीम की दातुन को घर में रखने या इसका रोजाना इस्तेमाल करने से राहु की नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है.

3. बुध ग्रह और मसूड़ों का स्वास्थ्य
मसूड़े और दांतों की समस्याओं का संबंध ज्योतिष में बुध ग्रह से माना जाता है, अगर दांत में कीड़े लगते हैं या मसूड़े कमजोर हैं तो यह बुध ग्रह की अशांति का संकेत हो सकता है. नीम की दातुन मसूड़ों को मजबूत करती है और दांतों की सफाई में भी मदद करती है.

-मजबूत बुध ग्रह व्यक्ति की बुद्धि, वाणी और व्यापार में सफलता लाने में सहायक होता है. इसलिए, नीम की दातुन का नियमित इस्तेमाल बुध ग्रह को संतुलित करने का एक प्राकृतिक तरीका है.

घर में सकारात्मक ऊर्जा

4. घर में सकारात्मक ऊर्जा और शुद्ध वातावरण
नीम की दातुन को घर में रखने से घर का वातावरण हमेशा शुद्ध और सकारात्मक रहता है. यह न केवल नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है, बल्कि घर में सुख, समृद्धि और मानसिक शांति भी लाती है.

-नीम की सूखी पत्तियों को घर के अलग-अलग कोनों में रखने या दातुन के रूप में इस्तेमाल करने से घर में आने वाले हर व्यक्ति पर सकारात्मक असर पड़ता है. इससे परिवार में मन की शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version