Home Dharma New Year 2025: नए साल के पहले दिन करें भगवान ओंमकारेश्वर के...

New Year 2025: नए साल के पहले दिन करें भगवान ओंमकारेश्वर के दर्शन, 5 शिव मंत्रों से होगा कल्याण, सालभर बरसेगी कृपा

0



New Year 2025 Shiv Mantra: …और नए साल 2025 का गर्मजोशी के साथ शुभारंभ हो चुका है. लोग इस दिन का बेसब्री से स्वागत करने के लिए बेताब थे. दरअसल, नया साल आते ही लोगों को उम्मीद होती है कि आने वाले साल में उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो, पुराने कर्जे उतरें, नया घर और नया वाहन लें. साथ ही, परिवार में प्रेम बढ़ें. इसलिए साल के पहले दिन लोग शुभ और मांगलिक कार्य करते हैं. वहीं, कुछ लोग घर में तो कुछ मंदिरों में जाकर अपने ईष्टदेव की पूजा करते हैं. यदि आप भी नए साल के पहले दिन ऐसा ही सोच रहे हैं तो आज भगवान गणेश के साथ शिवजी के दर्शन कर सकते हैं.

बता दें कि, नए साल की शुरुआत होते ही मंदिरों में भीड़-भाड़ उमड़ पड़ी है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित भगवान ओंमकारेश्वर में भी यही हाल है. यहां सुबह 3 बजे से ही भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं. लोग पूजा-अर्चना में मशगूल हैं. यदि आप भगवान ओंमकारेश्वर मंदिर नहीं जा सकते तो Bharat.one के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल में भगवान ओंमकारेश्वर के दर्शन कर जीवन का कल्याण कर सकते हैं. साथ ही शिवजी के बीज मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. ये प्रभावशाली मंत्र आपके जीवन की हर समस्या को खत्म कर सकते हैं. आइए जानते हैं शिवजी के इन 5 मंत्रों के बारे में-

रोग मुक्ति के लिए मंत्र

ॐ नमः शिवाय

पांच अक्षर का ये मंत्र भोलेनाथ का सबसे प्रिय मंत्र माना जाता है. इस मंत्र का अर्थ है कि मैं भगवान शिव के सामने झुकता हूं. अगर आप इस मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करते हैं तो आपका शरीर रोग मुक्ति होगा साथ ही आपका दिमाग भी शांत रहेगा. इस मंत्र के जाप से भगवान शिव की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहेगी.

अप्रिय घटना से बचाने का मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।

महामृत्युंजय भगवान शिव का बेहद प्रभावशाली मंत्र माना जाता है. इस मंत्र का नियमित जाप इंसान को अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति दिलाता है. इस मंत्र के जाप से उस व्यक्ति के साथ कभी कोई अप्रिय घटना नहीं होती.

मनोकामना पूर्ति का मंत्र

ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव के रुद्र मंत्र के नियमित जाप से जातक की हर मनोकामना पूरी हो सकती है. ये मंत्र इतना शक्तिशाली है कि ये आपकी हर इच्छा भगवान भोलेनाथ तक पहुंचा सकता है.

सुख-समृद्धि के लिए मंत्र

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहितन्नो रुद्रः प्रचोदयात्!

भोलेनाथ का गायत्री मंत्र सर्वशक्तिशाली मंत्र माना जाता है. जो व्यक्ति इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करता है उसे हर सुख की प्राप्ति होती है, उसके जीवन में शांति बनी रहती है.

पाप से मुक्ति पाने का मंत्र

करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं वा श्रवणनयनजं वा मानसंवापराधं। विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो॥

अगर किसी इंसान से जाने-अनजाने में कोई पाप हो जाए जो इस मंत्र के जाप से उसे मुक्ति मिल सकती है. कहा जाता है इस मंत्र के जाप से महादेव से अपने कर्मों की क्षमा याचना की जा सकती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version