Home Dharma Numerology: बार-बार रिलेशनशिप में आ रही है बेक्रअप की नौबत? कहीं आपका...

Numerology: बार-बार रिलेशनशिप में आ रही है बेक्रअप की नौबत? कहीं आपका पार्टनर इस मूलांक का तो नहीं !

0


Last Updated:

Numerology: न्यूमेरोलॉजी में अंकों का विशेष महत्व होता है. न्यूमैरोलॉजी में आप किसी भी व्यक्ति के बारे में उनकी जन्म तारीख की गणना के आधार पर उस व्यक्ति की विशेषता उसके स्वभाव और उसके जीवन के बारे में काफी कुछ …और पढ़ें

बार-बार रिलेशनशिप में आ रही है बेक्रअप की नौबत? कहीं यह वजह तो नहीं

कुछ मूलांक के लोगों के रिलेशनशिप में दिक्कत आती है.

हाइलाइट्स

  • मूलांक 4 वालों को 9 मूलांक से दूरी बनानी चाहिए.
  • मूलांक 4 वालों को 8 मूलांक से भी दूर रहना चाहिए.
  • मूलांक 4 के लिए 1 नंबर बेहद शुभ होता है.

Numerology: न्यूमेरोलॉजी में अंकों का विशेष महत्व होता है. इससे आप किसी भी व्यक्ति के बारे में उनकी जन्म तारीख की गणना के आधार पर उसकी विशेषता, स्वभाव और उसके जीवन के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. इतना ही नहीं आप किसी व्यक्ति विशेष के भविष्य के बारे में भी अंक ज्योतिष शास्त्र की सहायता से जान सकते हैं. आज हम आपको मूलांक 4 वालों के बारे में बताने जा रहे हैं जिस किसी भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 4,13, 22 और 31 तारीख को हआ है उनका मूलांक 4 होता है. वहीं मूलांक 4 को राहु का अंक भी माना गया है. इस विषय पर ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी ने क्या कुछ बताया है आइए विस्तार से जानते हैं.

मूलांक 4 का स्वभाव
मूलांक 4 का स्वामी राहु ग्रह है, लेकिन यह मूलांक 1 (सूर्य) का भी प्रतिनिधित्व करता है. यह अंक रहस्यमय होता है और इसके जातक बहुत मेहनती, ईमानदार और स्पष्टवादी होते हैं. इस मूलांक के लोग किसी भी बात को कहने से पहले घबराते नहीं है और निडरता से अपनी बात कह देते हैं. जिस कारण पार्टनर को उनकी बात कई बार बेहद बुरी लग जाती है. जिस कारण इस मूलांक के लोगों का जल्दी-जल्दी ब्रेकअप भी देखने को मिलता है. मूलांक 4 की महिलाएं और पुरुष किसी भी काम को पूरा करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन इन्हें झूठ और धोखेबाजी बिल्कुल पसंद नहीं होती. अगर इनका  पार्टनर इन्हें धोखा देता है तो ये रिश्ते को तोड़ देते हैं.

मूलांक 4 वाले इन नंबर से रहें दूर
ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार, मूलांक 4 को राहु का अंक माना जाता है. राहु को नौ ग्रहों में छाया ग्रह माना गया है. 4 मूलांक वालों को 9 मूलांक वालों से दूरी बना कर रखनी चाहिए. अगर 4 मूलांक और 9 मूलांक के लोग आपस में रिलेशनशिप में आते हैं तो रिश्ता लंबा न चलना और ब्रेकअप की समस्याएं आ सकती हैं. ऐसी परिस्थिति में सावधानी से निर्णय लें और बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकालें.

ज्योतिषाचार्य के अनुसार 9 नंबर का स्वामी मंगल है और मंगल को उग्र और देवताओं का सेनापति माना जाता है. इस वजह से मंगल ग्रह और राहु ग्रह में अनबन रहती है और इन दोनों के बीच मतभेद होते हैं. इस वजह से मूलांक 4 वालों के लिए मूलांक 9 के व्यक्ति के साथ मेलजोल रखना सही नहीं होता है.

प्रेम संबंध और पारिवारिक जीवन
वर्ष 2025 में अविवाहित महिलाएं अपने बॉयफ्रेंड के साथ मतभेद से बचें. बेवजह की बातें करने से बचें और एक बार में सभी बातें स्पष्ट रूप से करें.

शिक्षा और करियर में सफलता
वर्ष 2025 शिक्षा और करियर के लिए बहुत शुभ रहेगा. अगर आप कोई डिग्री पूरी करना चाहती हैं, तो इस वर्ष सफलता मिलेगी. नया व्यापार या बिजनेस शुरू करने के लिए समय उत्तम है. पढ़ाई और आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. धार्मिक यात्राएं भी संभव हैं, जिससे मानसिक शांति मिलेगी.

homeastro

बार-बार रिलेशनशिप में आ रही है बेक्रअप की नौबत? कहीं यह वजह तो नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version