Home Dharma Panchak 2025: मार्च और नवंबर में दो बार ‘पंचक का साया’, जानें...

Panchak 2025: मार्च और नवंबर में दो बार ‘पंचक का साया’, जानें साल 2025 में कब-कब रहेगा पंचक, नोट करें तारीख और समय

0



Panchak 2025 List in Hindi: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य या फिर मांगलिक कार्य को शुरु करने से पहले मुहूर्त देखा जाता है. हर महीने कुछ समय ऐसा होता है जो कि अशुभ माना जाता है, शास्त्र कहने हैं कि इस समयावधि में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा ही कुछ समय हर महीने में आता है, वो 5 दिन का समय पंचक काल कहलाता है.

ज्योतिषाचार्य व पंडित रमाकांत मिश्रा बताते हैं कि, जब भी कोई काम को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है, यह जरूर पता करते हैं कि उस समय पर कहीं पंचक तो नहीं लग रहा है. जानें साल 2025 में कब-कब लगने वाला है पंचक और क्या होता है पंचक काल.

कैसे लगता है ‘पंचक’
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, पंचक एक अशुभ समय माना जाता है. पंचक पांच नक्षत्रों का समूह होता है जिसमें धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, पूर्वाभाद्रपद और रेवती. जब चंद्रदेव इन पांच नक्षत्रों में भ्रमण करते हैं तो इसमें कुल 5 दिन का समय लगता है, जिसे पंचक कहा जाता है. तो आइए साल 2025 में कब-कब लगाने वाला है पंचक

पंचक 2025 जनवरी
जनवरी के महीने में पंचक 3 जनवरी 2025, शुक्रवार को सुबह सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर शुरु होगा और 7 जनवरी 2025, मंगलवार को शाम 05 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगा.

पंचक 2025 फरवरी
फरवरी महीने में पंचक, 30 जनवरी 2025, गुरुवार के दिन शाम 6 बजकर 35 मिनट से शुरु होगा और 3 फरवरी 2025, सोमवार को रात 11 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगा.

पंचक 2025 मार्च
इसके बाद पंचक 27 फरवरी 2025, गुरुवार के दिन लगेगा जो कि मार्च के महीने में सोमवार, 3 मार्च 2025 से सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगा

मार्च में दूसरा पंचक 26 मार्च 2025, दोपहर 3 बजकर 14 मिनट, को शुरु होगा और 30 मार्च 2025, रविवार को शाम 4 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगा.

यह भी पढ़ें- Pushkar Mela: साल 2025 में कब से शुरू होगा पुष्कर मेला? सरोवर में महास्नान करने का क्या है महत्व, जानें सही तिथि

पंचक 2025 अप्रैल
अप्रैल के महीने में पंचक 23 अप्रैल 2025, बुधवार को रात 12 बजकर 31 मिनट पर शुरु होगा और 27 अप्रैल 2025, रविवार की रात 9 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगा.

पंचक 2025 मई
मई के महीने में 20 मई 2025, मंगलवार को सुबह 7 बजकर 35 मिनट से पंचक शुरु होगा और 24 मई 2025, शनिवार को दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगा.

पंचक 2025 जून
जून के महीने में 16 जून 2025, सोमवार के दिन दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर पंचक शुरु होगा और 20 जून 2025, शुक्रवार को रात 9 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगा.

पंचक 2025 जुलाई
जुलाई में पंचक 13 जुलाई, रविवार की शाम को 6 बजकर 53 मिनट से शुरु होगा और 18 जुलाई, शुक्रवार को रात 03 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.

पंचक 2025 अगस्त
अगस्त में 10 अगस्त 2025, रविवार को रात 02 बजकर 11 मिनट से पंचक शुरु होगा और 14 अगस्त 2025, बृहस्पतिवार को सुबह 09 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगा.

पंचक 2025 सितंबर
सितंबर में 6 सितम्बर 2025, शनिवार को सुबह 11:21 बजे से पंचक शुरु होगा और 10 सितम्बर 2025, बुधवार को शाम 04:03 बजे पर समाप्त होगा.

पंचक 2025 अक्टूबर
अक्टूबर में पंचक 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को रात 09 बजकर 27 मिनट पर शुरु होगा और 8 अक्टूबर 2025, बुधवार को रात के 01 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगा.

पंचक 2025 नवंबर
नवंबर में पंचक 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को सुबह 06 बजकर 48 मिनट पर शुरु होगा और 4 नवम्बर 2025, मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा.

इसके बाद 27 नवम्बर 2025, गुरुवार के दिन दोपहर 2 बजकर 7 मिनट से शुरु होगी और 1 दिसम्बर 2025, सोमवार को रात 11 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी.

पंचक 2025 दिसंबर
दिसंबर के महीने में पंचक 24 दिसम्बर 2025, बुधवार को रात 07 बजकर 46 मिनट से शुरु होगी और 29 दिसम्बर 2025, सोमवार को सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version