Home Dharma Panchak 2025 January Date and time avoid doing these tasks in Chor...

Panchak 2025 January Date and time avoid doing these tasks in Chor panchak panchak-mein-kya-kare-kya-nahi

0



देवघर. नए साल यानी 2025 की शुरुआत हो चुकी है और नए साल की शुरुआत में ही पंचक लगने जा रहा है. पंचक यानी महीने के 5 दिन ऐसे होते हैं, जो अशुभ माने जाते हैं. इसमें कई कार्य ऐसे होते हैं, जिनको करने की मनाही होती है. लेकिन इन पांच दिनों में अगर आप फिर भी यह कार्य करते हैं, धन हानि के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक कष्ट भी पहुंच सकता है. दिन के अनुसार अलग-अलग पंचक होता है. जिसका प्रभाव भी अलग-अलग होता है. नए साल की पहली पंचक शुक्रवार से शुरु होने जा रही है, जिससे चोर पंचक कहते हैं. तो आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य जानते हैं कि कब से शुरू होने जा रहा है नए साल का पहला पंचक और पंचक के दिनों में किन कार्यों को नहीं करनी चाहिए?

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि नए साल का पहला पंचक 3 जनवरी दिन शुक्रवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट से शुरू होने जा रहा है, जिसे चोर पंचक भी कहते हैं. चोर पंचक काफी अशुभ माना जाता है. यह पंचक तीन जनवरी से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलने वाला है. इन पांच दिनों में कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

पंचक के दिनों में इन कार्यों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि पंचक के दिनों में नए कार्य की शुरुआत बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए.

छत की ढलाई ना करें
पंचक के दिनों में अपने घर के छत की ढलाई बिल्कुल भी ना करें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है.

पंचक के दिनों में धन लेन देन बिल्कुल भी ना करें, अन्यथा आपको आर्थिक हानि हो सकती है.

पंचक के दिनों में दक्षिण दिशा में यात्रा भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि दक्षिण की दिशा अशुभ मानी जाती है. दुर्घटनाएं की संभावनाएं ज्यादा रहती है. साथ ही घर की बेटी या बहू को अपने ससुराल या मायके पंचक के दिनों में नहीं जाना चाहिए बुरा प्रभाव पड़ता है.

पंचक के दिनों में अपने व्यापार की शुरुआत बिल्कुल भी नहीं करें. व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version