Home Dharma Phoolmati Devi Mandir: इस मंदिर में पूजा करते ही छूमंतर हो जाते...

Phoolmati Devi Mandir: इस मंदिर में पूजा करते ही छूमंतर हो जाते हैं रोग, देवी बरसाती हैं अटूट कृपा, हर भक्त को मिलता है फल!

0


Last Updated:

Phoolmati Devi Mandir: यूपी का एक मंदिर चमत्कारी माना जाता है. रोगों से मुक्ति पाने के लिए लोग इस मंदिर में पूजा पाठ करने आते हैं. देवी कृपा बरसाती हैं.

X

फूलमती माता का मंदिर 

हाइलाइट्स

  • फूलमती देवी मंदिर में रोगों से मुक्ति मिलती है.
  • उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में स्थित है.
  • लोग दूर-दूर से आकर पूजा करते हैं.

Phoolmati Devi Mandir: उत्तर प्रदेश में कई सारे चमत्कारी मंदिर हैं. किसी मंदिर में पूजा करने से घर बन जाता है, तो किसी मंदिर में पूजा करते ही शादी हो जाती है. एक मंदिर को इलाज के लिए भी प्रसिद्ध है.  उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के शक्तिपीठ कड़ा धाम मंदिर के पास स्थित फूलमती देवी का मंदिर है. यहां असाध्य से असाध्य कुष्ठ रोग सफेद दाग एवं फुल दाग के रोगी ठीक हो जाते हैं.

फूलमती देवी का मंदिर
जनपद ही नहीं प्रदेश के कोने-कोने से खासतौर पूर्वांचल लोग आते हैं और देवी फूलमती की पूजा और आराधना करते हैं. सफेद दागों से मुक्ति मिलती है. यहां के स्थानी एवं पुरोहित का भी कहना है कि हजारों लोग देवी फूलमती की पूजा और आराधना करके अपने रोगों से ठीक होकर अपने घर को वापस गए हैं. अंधान को आंख दे कोडहिन को काया बांझन को पुत्र दे निर्धन को माया. यह कहावत बिल्कुल इस कहानी पर साबित होती है. प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों को यहां पर अपनी मनोकामना पूरी मिलती है.

कहीं और नहीं मिलेगा ऐसा मंदिर
पुजारी बबलू पंडा ने कहा, ‘अंधान को आंख दे, कोडहिन को काया, बांझन को पुत्र दे, निर्धन को माया. इस प्रकार तमाम तरह सफेद दाग चेचक जैसी तमाम बीमारियों की मंदिर इस फूलमती माता के मंदिर में ठीक हो जाता है. यह मंदिर शीतला माता मंदिर के ठीक पीछे फूलमती माता का मंदिर है. फूलमती माता का मंदिर आपको कहीं और जगह नहीं मिलेगा. यह केवल एक मात्र मंदिर जो कड़ा धाम शीतला माता के मंदिर के ठीक पीछे है. यहां लोग दूर-दूर से आते हैं.तमाम तरह की बीमारियां यहां पर ठीक हो जाती हैं. जब लोगों की बीमारियां ठीक हो जाती हैं तो वो माता के फिर से दर्शन करने के लिए आते हैं.

इसे भी पढ़ें – मंगलवार को करें यूपी के इस मंदिर में पूजा…दक्षिण हनुमान जी दिलाएंगे कष्टों से छुटकारा, मन मांगी मन्नत होगी पूरी!

लोगों की मान्यता है कि जो भी इस मंदिर में आकर कुछ मांगता है, वो जरूर पूरा होता ही होता है. कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता. कई राज्यों के लोग यहां मन्नत मांगने आते हैं.

homedharm

इस मंदिर में पूजा करते ही छूमंतर हो जाते हैं रोग, देवी बरसाती हैं अटूट कृपा!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version