Home Dharma Pitru Paksha 2025: पूर्वज सपनों में दिखें तो क्या होता है? उज्जैन...

Pitru Paksha 2025: पूर्वज सपनों में दिखें तो क्या होता है? उज्जैन के आचार्य से जानें शुभ-अशुभ इशारे

0


Last Updated:

Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष 2025 भाद्रपद पूर्णिमा से आरंभ होकर आश्विन अमावस्या तक चलता है. इस दौरान तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर पूर्वजों का स्मरण किया जाता है. पितृपक्ष के दौरान कई बार मृत माता-पिता या पूर्वज…और पढ़ें

Pitru Paksha 2025 Start Date: हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष विशेष महत्व रखता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से प्रारंभ होता है. आश्विन मास की अमावस्या तिथि पर खत्म हो जाता है. कहते हैं अगर पितर खुश हैं तो देवों की कृपा मिलती है और पितर नाराज हैं तो देवों की कृपा बाधित होती है.

सिर्फ पितृ पक्ष में नहीं, साल भर पितर हमें किसी न किसी माध्यम से अपनी खुशी और नाराजगी का संकेत देते हैं. इनमें सपने भी महत्वपूर्ण हैं. कई लोगों को सपने में पितर (पूर्वज) दिखते हैं. ऐसे सपनों में छिपे संकेतों को हम तभी समझ सकते हैं, जब हमें इनके बारे में पता हो. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से ऐसे सपनों का क्या महत्व रहता है, आइए जानते हैं विस्तार से…

सपने में पितर ऐसे देते हैं शुभ-अशुभ संकेत
– स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में पूर्वज मिठाई बांटते या कुछ देते नजर आएं, तो यह शुभ संकेत है. आपके द्वारा किए गए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान आदि कर्म को पितरों ने स्वीकार कर लिया है और वे संतुष्ट हैं. इससे आपका घर जल्द ही सुख-समृद्धि से भर जाएगा.

– यदि सपने में पितर आपके सिर के पास खड़े दिखें तो यह शुभ संकेत है और अगर सपने में पितर पैर के पास खड़े दिखें तो समझ लिए कुछ बुरा होने वाला है.

– यदि आप सपने में अपने पूर्वजों से बात करते दिखते हैं तो समझ लें कि भविष्य में किसी काम में बड़ी सफलता मिलने वाली है. वहीं, यदि सपने में आप पितरों को बाल संवारते देखें, तो यह इस बात की ओर इशारा है कि वे प्रसन्न हैं. यह अच्छे दिनों की शुरुआत का संकेत है.

– सपने में यदि पितर किसी मंदिर में दिखें, आपको दर्शन कराते दिखें, गंगा स्नान करे दिखें या किसी तीर्थस्थान पर दिखाई दें तो समझिए कि पितर आपसे पुण्य या मोक्ष की लालसा रखते हैं. ऐसे में आप उनके नाम से गंगा स्नान या दान आदि कर पुण्य कर्म करें

– सपने में पितर एक झलक दिखाकर गायब हो जाएं तो यह सपना अशुभ है. इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है और बेहतर होगा कि आप अपने ईष्ट देवता की अराधना करें.

– स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को सपने में पूर्वज खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो यह समझ जाइए कि आपका आने वाला समय बहुत अच्छा होगा. आपके जीवन में सुख-संपत्ति और धन की भरमार होगी.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Pitru Paksha 2025: पूर्वज सपनों में दिखें तो क्या होता है?जानें शुभ-अशुभ इशारे

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version