Saturday, September 27, 2025
30 C
Surat

Pitru Paksha 2025: सन्यासी पितरों का श्राद्ध कब और कैसे करें? जानें तर्पण से लेकर पिंडदान तक की सारी डिटेल


Last Updated:

Pitru Paksha 2025: सन्यासी पितरों का श्राद्ध बेहद महत्व रखता है. साल 2025 में यह द्वादशी तिथि 18 सितंबर को है. इस दिन विधिपूर्वक पिंडदान और तर्पण करने से सन्यासी पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है और वंशजों पर उनक…और पढ़ें

हरिद्वार: हिंदू धर्म में सन्यासी पितरों का श्राद्ध बेहद महत्व रखता है. जिन परिवारों के सदस्य माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची या अन्य पितृ पूर्वज जीवित रहते हुए सन्यासी बन गए थे, उनके श्राद्ध की तिथि शास्त्रों में विशेष रूप से निर्धारित की गई है. भाद्रपद की पूर्णिमा से आश्विन मास की अमावस्या तक कुल 16 श्राद्ध होते हैं. इन श्राद्धों में अपने पितरों और पूर्वजों का पिंडदान, तर्पण और अन्य विधियां करना आवश्यक माना गया है.

शास्त्रों के अनुसार, पितृपक्ष की कुछ तिथियां निश्चित की गई हैं. जैसे सौभाग्यवती माता स्त्रियों का श्राद्ध एक निर्धारित तिथि को किया जाता है, वैसे ही सन्यासी पितरों का श्राद्ध भी निश्चित तिथि को करने का विधान है.

हरिद्वार के विद्वान धर्माचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार, श्राद्ध पक्ष की सभी तिथियां विशेष महत्व रखती हैं. गरुड़ पुराण और शकुन शास्त्र में भी इसे स्पष्ट किया गया है. जो व्यक्ति अपने पितृ पूर्वज का विधिपूर्वक श्राद्ध नहीं करता, उसके जीवन में दुख, आर्थिक हानि, पारिवारिक कलह और अन्य संकट बने रहते हैं.

साल 2025 में सन्यासी पितरों का श्राद्ध
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि सन्यासी पितरों का श्राद्ध केवल अश्विन कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को करना चाहिए. साल 2025 में यह तिथि 18 सितंबर, बृहस्पतिवार है. इस दिन 11:00 बजे से पहले विधिपूर्वक पिंडदान और तर्पण करने से सन्यासी पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है और वे वंशजों पर सदैव आशीर्वाद बनाए रखते हैं.

विशेष जानकारी के अनुसार, जिन पितृ पूर्वजों ने जीवन रहते सन्यास लिया और पिंडदान कर दिया, उनका श्राद्ध नहीं करने पर दोष नहीं माना गया है. लेकिन यदि विधिपूर्वक द्वादशी तिथि को श्राद्ध किया जाता है, तो यह उनके मोक्ष और वंशजों के कल्याण के लिए अत्यंत लाभकारी होता है.

सन्यासी पितरों के श्राद्ध की विधि और विवरण के लिए हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से संपर्क किया जा सकता है. मोबाइल नंबर : 9557125411, 9997509443.

authorimg

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

सन्यासी पितरों का श्राद्ध कब और कैसे करें? जानें तर्पण से लेकर सारी डिटेल…

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img