Home Dharma Rahu Ketu Dosh Upay: राहु-केतु के बुरे प्रभाव ने कर रखा है...

Rahu Ketu Dosh Upay: राहु-केतु के बुरे प्रभाव ने कर रखा है परेशान? आज ही कर लें इनका बेहद असरदार उपाय

0


Last Updated:

Rahu Ketu Dosh Upay: ज्योतिष में राहु को छल, भ्रम, और सांसारिक इच्छाओं का कारक माना जाता है, जबकि केतु अध्यात्म, वैराग्य और रहस्यमयी ज्ञान से जुड़ा होता है. राहु की अशुभ स्थिति व्यक्ति को मानसिक तनाव, भय, रोगों…और पढ़ें

राहु-केतु के बुरे प्रभाव ने कर रखा है परेशान? आज ही कर लें इनका असरदार उपाय

राहु केतु के उपाय आपकी जिंदगी बेहतर बना सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • राहु-केतु को छाया ग्रह माना जाता है.
  • राहु की अशुभ स्थिति मानसिक तनाव दे सकती है.
  • केतु की अशुभ स्थिति निराशावादी बना सकती है.

Rahu Ketu Dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को छाया ग्रह माना जाता है, जिनका व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. ये ग्रह हमेशा वक्री गति से चलते हैं और लगभग 18 महीनों में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. कुंडली में इनकी स्थिति, अन्य ग्रहों के साथ युति और दृष्टि के आधार पर, शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के फल देती है. कुंडली में राहु की शुभ स्थिति व्यक्ति को साहसी और महत्वाकांक्षी बनाती है, जबकि अशुभ स्थिति मानसिक तनाव और आर्थिक समस्याएं ला सकती है. केतु की शुभ स्थिति आध्यात्मिक उन्नति देती है, जबकि अशुभ स्थिति व्यक्ति को चिड़चिड़ा और निराशावादी बना सकती है. इस बारे में औऱ जानकारी देते हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.

राहु का प्रभाव
राहु को भ्रम, छल, अचानक होने वाली घटनाओं, और सांसारिक इच्छाओं का कारक माना जाता है. कुंडली में राहु की शुभ स्थिति व्यक्ति को साहसी, महत्वाकांक्षी और कूटनीतिज्ञ बनाती है. ऐसे व्यक्ति जीवन में ऊंचाइयों को छूते हैं और भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हैं. वहीं, राहु की अशुभ स्थिति व्यक्ति को मानसिक तनाव, भय, रोगों, और आर्थिक समस्याओं से घेर सकती है. ऐसे व्यक्ति भ्रमित रहते हैं और गलत निर्णय ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: महिलाएं अगर करती हैं ये 6 गलती तो समझ जाएं घर में आएगी बर्बादी, रुक जाएगी पति की तरक्की!

केतु का प्रभाव
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक केतु को अध्यात्म, वैराग्य, मोक्ष, और रहस्यमयी ज्ञान का कारक माना जाता है. कुंडली में केतु की शुभ स्थिति व्यक्ति को धार्मिक, चिंतनशील और अंतर्मुखी बनाती है. ऐसे व्यक्ति गूढ़ विषयों में रुचि रखते हैं और आध्यात्मिक उन्नति करते हैं. वहीं, केतु की अशुभ स्थिति व्यक्ति को निराशावादी, चिड़चिड़ा और एकाकी बना सकती है. ऐसे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक कष्टों से पीड़ित हो सकते हैं.

राहु-केतु का युति और दृष्टि प्रभाव:
राहु और केतु जिस ग्रह के साथ युति करते हैं या जिस ग्रह पर दृष्टि डालते हैं, उसके स्वभाव को प्रभावित करते हैं. उदाहरण के लिए, यदि राहु चंद्रमा के साथ युति करता है, तो व्यक्ति को मानसिक अशांति और भावनात्मक अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, यदि केतु गुरु के साथ युति करता है, तो व्यक्ति को आध्यात्मिक ज्ञान और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

राहु-केतु के अशुभ प्रभावों को कम करने के उपाय
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु-केतु अशुभ फल दे रहे हैं, तो कुछ उपायों से उनके प्रभावों को कम किया जा सकता है:

राहु के लिए: राहु के मंत्रों का जाप करें. गोमेद रत्न धारण करें और जरूरतमंदों को दान करें.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Kainchi Dham: नीम करोली बाबा के आश्रम कैंची धाम से ये चीजें लाना बिल्कुल भी न भूलें, बदल जाएगी किस्मत !

केतु के लिए: केतु के मंत्रों का जाप करें. लहसुनिया रत्न धारण करें और कुत्तों को भोजन कराएं.

राहु और केतु व्यक्ति के जीवन को विभिन्न प्रकार से प्रभावित करते हैं. कुंडली में इनकी स्थिति और अन्य ग्रहों के साथ संबंध के आधार पर, ये शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के फल दे सकते हैं. उपायों के द्वारा इनके अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है.

homeastro

राहु-केतु के बुरे प्रभाव ने कर रखा है परेशान? आज ही कर लें इनका असरदार उपाय

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version