Home Dharma Ram Navami 2025: रामनवमी पर बन रहा ये खास संयोग, मेष समेत...

Ram Navami 2025: रामनवमी पर बन रहा ये खास संयोग, मेष समेत इन 3 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, रातों-रात हो जाएंगे मालामाल

0


Last Updated:

Ramnavmi 2025: रामनवमी 2025, 6 अप्रैल को मनाई जाएगी, इस दिन विशेष संयोग बन रहे हैं. वहीं इसके साथ 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है और बंपर मुनाफा होने वाला है.

X

रामनवमी के दिन बन रहे हैं दुर्लभ संयोग तीन राशि की चमकेगी किस्मत.

हाइलाइट्स

  • रामनवमी 2025 पर दुर्लभ संयोग बनेगा.
  • मेष, कर्क, धनु राशियों की किस्मत चमकेगी.
  • हनुमान जी की पूजा से सुख-समृद्धि मिलेगी.

Ramnavmi 2025. राम जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश भर में रामनवमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम के साथ भगवान हनुमान जी की भी पूजा आराधना की जाती है. मान्यता है कि रामनवमी के दिन जो जग तक हनुमान जी की पूजा आराधना करेंगे, उनके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहेगी और किसी भी प्रकार का संकट हो वह समाप्त हो जाएगा. वाल्मीकि रामायण के अनुसार चैत्र मां के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि कर्क लग्न और अभिजीत मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए हर साल के चेत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को ही राम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल रामनवमी के दिन दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जिस वजह से तीन राशियों की किस्मत चमकने वाली है भगवान राम की कृपा बरसेगी. क्या कुछ संयोग बनने जा रहा है, जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल 6 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा. इसी समय चैत्र नवरात्रि का भी त्यौहार मनाया जाता है. पूरे देश भर में मां दुर्गा की विदाई करने के साथ-साथ भगवान राम जन्मोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

रामनवमी के दिन बन रहे है दुर्लभ संयोग
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार इस साल रामनवमी 6 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन चैत्र माह के सुख पक्ष की नवमी तिथि के साथ पुष्य नक्षत्र भी रहने वाला है. पुष्य नक्षत्र में किसी भी देवी देवताओं की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. उस दिन रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहने वाला है. साथ ही उसे दिन चंद्रमा कर्क राशि में विचरण करने वाले हैं. जिसका प्रभाव तीन राशियों के ऊपर बेहद सकारात्मक पड़ने वाला है. वह तीन राशि है मेष,कर्क और धनु. इन तीन राशि वालों को रामनवमी के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करें चोला चढ़ाएं और 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें.

मेष राशि जातक के ऊपर भगवान हनुमान और भगवान राम जी की कृपा बरसने वाली है. सभी रोग भय से मुक्ति मिलेगी. शत्रु आपसे परास्त होते हुए नजर आएंगे. संतान या फिर परिवार से कोई गुड न्यूज़ मिल सकती है. अधिकारी आपके कार्य देखकर आपको पदोन्नति भी दे सकते हैं और अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दे सकते है. लंबे समय से चली आ रही समस्या भगवान हनुमान जी की कृपा से समाप्त हो जाएगी.

कर्क राशि जातक के ऊपर भगवान हनुमान और भगवान राम की कृपा बरसने वाली है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कर्ज से छुटकारा मिलेगा. जीवन में चली आ रही परेशानियां समाप्त हो जाएगी. करियर कारोबार में वृद्धि होगी. नए व्यापार की भी शुरुआत कर सकते हैं. अध्यात्म की तरफ ज्यादा झुकाव होगा. घर में पूजा पाठ हवन इत्यादि हो सकता है. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा.

धनु राशि जातक के ऊपर भगवान राम और भगवान हनुमान जी की कृपा बरसने वाली है. जमीन,प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने का प्लान बना सकते हैं. जमीन,व्यापार या अन्य किसी चीज में धन निवेश करेंगे तो दोगुना मुनाफा होगा. जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं उनके लिए सफलता का योग है. आर्थिक स्थिति की बात करें तो किसी न किसी रूप में आय प्राप्त होंगे.

homedharm

रामनवमी के दिन बदल जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत, रातों-रात हो जाएंगे मालामाल

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version