Last Updated:
Sarva Pitru Amavasya 2025: सर्व पितृ अमावस्या पर पितरों की पूजा करनी चाहिए. पितृ पक्ष में सर्व पितृ अमावस्या पितृ दोष से मुक्ति का अंतिम मौका होता है. सर्व पितृ अमावस्या पर 5 काम नहीं करने से पितर नाराज होते हैं.

सर्व पितृ अमावस्या: ये 5 काम न करने से पितृ होते हैं नाराज
3. दान: सर्व पितृ अमावस्या पर पितरों के लिए दान जरूर करना चाहिए. पितरों को खुश करने के लिए आप अन्न, सफेद रंग के कपड़े, जल आदि का दान करें. इन वस्तुओं का दान आप किसी ब्राह्मण या जरूरत मंद व्यक्ति को कर सकते हैं.
5. दीपक: सर्व पितृ अमावस्या की शाम पितृ पक्ष का समापन होता है और पितर अपने लोक वापस जाने लगते हैं. ऐसे में उनके मार्ग में अंधेरा न रहे, इसलिए एक दीपक जलाते हैं. सरसों के तेल का एक दीपक घर के बाहर दक्षिण दिशा में रख दें. ऐसा करने से पितर खुश होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.
जो लोग सर्व पितृ अमावस्या के दिन ये 5 काम नहीं करते हैं, उनके पितर उनसे नाराज होते हैं और उनको श्राप देते हैं. पितृ दोष से मुक्ति के लिए सर्व पितृ अमावस्या पर ये काम जरूर करें.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें