Home Dharma Satrun Remedies: शनिवार को म‍िलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति! ज्योतिषाचार्य से...

Satrun Remedies: शनिवार को म‍िलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति! ज्योतिषाचार्य से जानें आसान उपाय

0


Last Updated:

Saturn Remedies : शनि की महादशा, साडेसाती और ढैया से मुक्ति के लिए सरसों का तेल, काले तिल, काले उड़द, काले कपड़े का दान करें और शनिदेव की कृपा प्राप्त करें.

शनिदेव की कृपा पाने के आसान उपाय: साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति!

हाइलाइट्स

  • सरसों का तेल और काले तिल का दान करें.
  • शनिवार को काली गाय को काले उड़द खिलाएं.
  • पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं.

Saturn Remedies : आज के समय में सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को शनि की महादशा, साढ़ेसाती और शनि देव की ढैय्या से होती है. जैसे ही जन्म कुंडली में शनि की महादशा अथवा अंतर्दशा आती है या किसी भी राशि के जातकों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव होता है तो व्यक्ति खुद ही घबराने लगता है. इस दशा के दौरान उसे व्यक्ति के जीवन में अनेकों कष्टों का उसे सामना करना पड़ता है. यदि आप शनिदेव से जुड़े कष्टों का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं. इन उपायों को करने से आपको शनि देव की कृपा प्राप्त होगी. साढ़ेसाती और ढैय्या, शनि दोष से मुक्ति भी मिलेगी.

Dakshinmukhi Hanuman: इस दिशा में रखें हनुमान जी के फोटो का मुंह, हर तरह की बुरी शक्तियों से होगी रक्षा

  1. एक कांसे अथवा लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भर ले, उसके बाद उसे तेल में 1 रूपये का एक सिक्का डालकर अपना मुंह देखें एवं उसे तेल को किसी जोशी को दान में दें. अथवा शनि मंदिर में शनि देव के चरणों में अर्पित करें. इसे छाया दान कहते हैं.
  2. शनिवार के दिन किसी काली गाय को काले उड़द खिलाना भी हितकर होगा. इसके अलावा आप गरीबों को काले नीले कंबल का दान कर सकते हैं. शनिवार के दिन कुष्ठ रोगियों को भोजन कराने से भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.
  3. शनिवार की सुबह प्रातःकाल स्नान आदि से निवृत्त होकर पीपल के पेड़ की जड़ में काले तिल मिश्रित करके जल चढ़ाएं एवं सरसों के तेल का दिया जलाएं. इससे भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.
  4. शनिवार के दिन काली गाय को बंदी के लड्डू खिलाने से भी आपके ऊपर शनि देव का आशीर्वाद बना रहता है एवं सभी प्रकार के कर्ज आदि से मुक्ति मिलती है.
  5. शनिवार को सांयकाल में सूर्यास्त के पश्चात पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल के 9 दिए जलाकर पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करने से व्यवसाय और आर्थिक तंगी से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.
  6. शनिवार के दिन सूर्यास्त के पश्चात काली उड़द, सरसों का तेल, गुड़, काले तिल, काला कपड़ा एवं लोहे की एक कील को अपने ऊपर से सात बार उतार कर शनि देव मंदिर में दान करें.
homeastro

शनिदेव की कृपा पाने के आसान उपाय: साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version