Home Dharma Serving black cow resolves marital and financial issues says astrologer Black Cow...

Serving black cow resolves marital and financial issues says astrologer Black Cow Remedy upay Astrology Tips | जीवन में चाहते हैं सुख, समृद्धि और धन-दौलत, तो काली गाय को खिलाएं ये चीजें

0


Last Updated:

Astrology Tips for Many Problems: गाय को हिन्दू धर्म में मां का दर्जा प्राप्त है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि काली गाय की सेवा से शनि व शुक्र ग्रह से जुड़ी बाधाएं दूर हो सकती हैं. काली गाय को नियमित रूप…और पढ़ें

जीवन में चाहते हैं सुख, समृद्धि और धन-दौलत, तो काली गाय को खिलाएं ये चीजें

गाय को हिन्दू धर्म में मां का दर्जा प्राप्त है.

हाइलाइट्स

  • काली गाय की सेवा से शनि और शुक्र ग्रह की बाधाएं दूर होती हैं.
  • काली गाय को शुक्रवार को चारा और रोटियां खिलाएं.
  • काली गाय को सरसों का तेल लगी रोटी या गुड़ खिलाना लाभकारी है.

Astrology Tips for Many Problems: वेदों और पुराणों में गाय को मां का दर्जा दिया गया है और आज के समय में भी गाय की सेवा को सर्वोत्तम धर्म बताया गया है. क्या आपने कभी सोचा है कि जिन गायों को आप रोजाना रोटी या चारा देते हैं, उनके रंग में भी कोई विशेष रहस्य छुपा हो सकता है? जी हां, आज हम बात करने जा रहे हैं काली गाय की. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली गाय में शुक्र और शनि दोनों ग्रहों की शक्ति विद्यमान होती है और इन दोनों ग्रहों का सीधा संबंध हमारे वैवाहिक जीवन, सुख-सुविधा, धन और करियर से होता है. अगर आपके जीवन में धन की कमी, वैवाहिक कलह, मानसिक तनाव या बार-बार रुकते कार्यों जैसी समस्याएं चल रही हैं, तो काली गाय की सेवा आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकती है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र दीक्षित.

जब शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है, तो जीवन की खुशियां धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं. जीवन न प्रेम बचता है और न ही धन टिकता है. ऐसे में शुक्रवार के दिन काली गाय की सेवा आपके जीवन की दिशा बदल सकती है.

ये भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: 150 से अधिक पुरुषों से बनाए संबंध, हो रहा पछतावा, प्रेमानंद महाराज ने बताया समाधान

काली गाय का उपाय
काली गाय में शनि और शुक्र दोनों का प्रभाव होता है. काली गाय की सेवा करने से एक साथ तीन ग्रहों शनि, शुक्र और केतु का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है. अगर आप शनि, राहु, केतु या शुक्र की पीड़ा झेल रहे हैं, तो इस उपाय को कर सकते हैं.

  • हर शुक्रवार को काली गाय को चारा दें. अगर काली गाय आपके घर के पास नहीं आती, तो किसी गौशाला में जाकर यह कार्य करें.
  • 11 रोटियां बनाएं और उन्हें शुक्रवार के दिन काली गाय को अपने हाथों से खिलाएं.
  • रोटियां गेहूं के आटे की हों और उनमें काले तिल, गुड़ या थोड़ा सा घी मिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर न करें ये काम, घर में आ जाएगी दरिद्रता, रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी !

शनि होगा मजबूत
काली गाय का रंग शनि का प्रतिनिधित्व करता है और जब शनि मजबूत होता है तो व्यक्ति में अनुशासन, स्थिरता और कर्मठता आती है. शनिवार के दिन काली गाय को सरसों का तेल लगी रोटी या गुड़ खिलाना विशेष लाभकारी माना गया है. जिन लोगों को विवाह में देरी, संतान संबंधी समस्या या आर्थिक तंगी हो, उनके लिए यह उपाय लाभकारी हो सकता है.

homeastro

जीवन में चाहते हैं सुख, समृद्धि और धन-दौलत, तो काली गाय को खिलाएं ये चीजें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version