Home Dharma Shanichari Amavasya 2025: शनिश्चरी अमावस्या के दिन कर लें ये छोटा सा...

Shanichari Amavasya 2025: शनिश्चरी अमावस्या के दिन कर लें ये छोटा सा काम, नजर दोष व नकारात्मकता होगी दूर, मिलेगी शनिकृपा

0


Last Updated:

Shanichari Amavasya 2025:चैत्र अमावस्या 2025 में 29 मार्च को शनिवार को पड़ेगी, जिसे शनि अमावस्या कहा जाएगा. इस दिन शनि दोष दूर करने के लिए कई ज्योतिषीय उपाय किये जाते हैं जो कि आपको शनि के प्रकोप से बचा सकते है…और पढ़ें

शनिश्चरी अमावस्या के दिन कर लें ये छोटा सा काम, नजर दोष व नकारात्मकता होगी दूर

शनिश्चरी अमावस्या के दिन कर लें ये छोटा सा काम, नजर दोष व नकारात्मकता होगी दूर, मिलेगी शनिकृपा

हाइलाइट्स

  • चैत्र अमावस्या 29 मार्च 2025 को पड़ेगी.
  • शनिदोष दूर करने के लिए सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
  • जरूरतमंदों को सरसों के तेल का दान करें.

Shanichari Amavasya 2025: सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है. हर माह की तरह चैत्र मास में आने वाली अमावस्या तिथि भी बेहद शुभ मानी जाती है. चैत्र अमावस्या इस वर्ष 29 मार्च को मनाई जाएगी. लेकिन खास बात ये है कि इस साल चैत्र अमावस्या शनिवार के दिन पड़ने वाली है जिससे इसकी विशेषता और बढ़ जाती है.

बता दें इस दिन शनिवार होने के कारण यह अमावस्या शनि अमावस्या के रूप में जानी जाएगी. यह दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक की कुंडली में शनि दोष होता है वह इस अमावस्या पर कुछ सरल उपाय कर अपनी परेशानी दूर कर सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से शनि अमावस्या के दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में जानते हैं, जो कि व्यक्ति की परेशानियों व शनिदोषओं से छुटकारा दिला सकती हैं.

सरसों के तेल का जलाएं दीपक
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इस उपाय को करने से शनि देव का बुरा प्रभाव कम हो जाता है और व्यक्ति को सुख शांति की प्राप्ति होती है. सरसों के तेल का दीपक जलाते समय आपको शनि मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: शादीशुदा पुरुषों को पत्नी से शेयर नहीं करनी चाहिए ये सीक्रेट, वरना खुशहाल जिंदगी हो सकती है तबाह !

सरसों के तेल का करें अभिषेक
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए उनका सरसों के तेल से अभिषेक करना चाहिए. सरसों का तेल शनि देव को सर्वाधिक प्रिय होता है. इस उपाय को करने से कुंडली में मौजूद शनि की महादशा, साढ़ेसाती या ढैया जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

बुरी नजर से बचने के लिए
यदि किसी व्यक्ति को बार-बार नजर लग जाती है, तो शनि अमावस्या के दिन एक छोटा सा उपाय कर इससे बचा जा सकता है. इसके लिए एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें काले तिल और एक लौंग डालकर दीपक लगाएं. फिर इस जलते हुए दीपक को पीड़ित व्यक्ति के शरीर पर से सात बार घुमाएं और सुनसान जगह पर रख आएं.

यह भी पढ़ें- Ram Darbar Vastu Tips: घर में इस दिशा में लगाएं राम दरबार की तस्वीर, जानें इसे रखने के क्या हैं सही वास्तु नियम

सरसों के तेल का करें दान
शनि देव को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय जरूरतमंदों को दान करना बताया गया है. शनि अमावस्या पर गरीब और जरूरतमंदों को सरसों के तेल का दान करने से शनिदेव का प्रकोप कम होता है. इस उपाय को करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.

homeastro

शनिश्चरी अमावस्या के दिन कर लें ये छोटा सा काम, नजर दोष व नकारात्मकता होगी दूर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version