Last Updated:
Shardiya Navratri 2025 : पौराणिक कथाओं के अनुसार विजयदशमी के दिन ही राम ने रावण का वध किया था. जिस कारण नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दशमी तिथि को यह पर्व हिंदू धर्म के लोग हर्षों उल्लास के साथ मनाते हैं. आखिरी युद्ध से पहले राम ने देवी मां को प्रसन्न…
इसकी जानकारी देते हुए हरिद्वार के विद्वान धर्माचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि देवी मां को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के दिनों में अनेक उपाय की जाते हैं. देवी मां की आराधना पूजा पाठ के साथ व्रत भी किए जाते हैं, जिससे देवी मां प्रसन्न हो जाती हैं. पुरानी कथाओं के अनुसार रामायण में आखिरी युद्ध के दौरान जहां रावण ने भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनकी आराधना और पूजा पाठ किया था. वैसे ही राम ने भी आदिशक्ति देवी मां की आराधना पूजा पाठ 1000 कमल के पुष्प से की थी. नवरात्रि के दिनों में देवी मां को कमल अर्पित करने पर सभी कार्यों में आ रही रुकावट खत्म हो जाती है.
देवी मां की आराधना पूजा अर्चना करने के बाद जब भगवान राम ने रावण से युद्ध किया था, तो उन्हें विजय प्राप्त हुई थी. इसलिए शारदीय नवरात्रों का महत्व भगवान राम से जुड़ा हुआ है 9 दिनों तक देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की आराधना और भक्ति भाव से पूजा पाठ व्रत आदि करने पर सभी कार्यों में सफलता शत्रुओं पर विजय कार्यों में रुकावट आदि सभी में सफलता मिल जाती है.
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें