Live now
Last Updated:
Shardiya Navratri 2025 Day 8 LIVE: आज शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन और सप्तमी तिथि है. इस बार दस दिनों तक नवरात्रि मनाई जाएगी. 1 अक्टूबर को नवमी और 2 अक्टूबर को विजयादशमी है. आज के दिन मां दुर्गा के 7वें स्वरूप …और पढ़ें

शारदीय नवरात्रि
Shardiya Navratri 2025 Day 8 Maa Kalratri puja Live Updates : शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन और सप्तमी तिथि है. दुर्गा मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा आज की जा रही है. मां कालरात्रि को शुभंकरी, महायोगिनी भी कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त देवी दुर्गा के इस रूप की पूजा करता है, उनके सभी दुख, भय, डर, नकारात्मकता दूर हो जाती है. इससे अकाल मृत्यु का भी डर नहीं रहता है. तंत्र-मंत्र, साधना आदि में इनकी पूजा विशेष रूप से की जाती है. आज दिन सोमवार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. आइए जानते हैं माता कालरात्रि की पूजा विधि, महत्व, शुभ मुहूर्त, आरती, मंत्र, भोग, पसंदीदा रंग, उनकी सवारी से लेकर लेटेस्ट ट्वीट तक पर पल-पल की अपडेट्स.
September 29, 2025 08:18 IST
मां कालरात्रि की पूजा का मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:38 ए एम से 05:26 ए एम
अभिजित मुहूर्त: 11:48 ए एम से 12:36 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:11 पी एम से 02:59 पी एम