Home Dharma Shri Yantra Sthapna Vidhi: घर में चाहते हैं वैभव लक्ष्मी की कृपा,...

Shri Yantra Sthapna Vidhi: घर में चाहते हैं वैभव लक्ष्मी की कृपा, तो सही विधि और नियम के साथ इस दिन करें श्रीयंत्र की स्थापना

0


Last Updated:

Shri Yantra Sthapna Vidhi: वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में श्रीयंत्र रखना बहुत शुभ माना जाता है. विशेषतौर पर इसे वैभव लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है कि अगर यह घर में रहता है तो धन की देवी की कृपा बन…और पढ़ें

घर में वैभव लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस विधि से करें श्रीयंत्र की स्थापना

Shri Yantra Sthapna Vidhi: घर में चाहते हैं वैभव लक्ष्मी की कृपा, तो सही विधि और नियम के साथ करें इस दिन करें श्रीयंत्र की स्थापना

हाइलाइट्स

  • श्रीयंत्र घर में रखने से लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
  • श्रीयंत्र को घर के मंदिर या तिजोरी में रखें.
  • श्रीयंत्र से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Shri Yantra Sthapna Vidhi: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे और लक्ष्मी जी उसके घर पर स्थिर रूप में विराजमान रहें. इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. वास्तुशास्त्र में ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में रखने से हमेशा धन-समृद्धि व लक्ष्मी वास रहता है और इन्हीं वस्तुओं में एक चीज है जो कि लक्ष्मी जी को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वो है श्रीयंत्र.

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में श्रीयंत्र को रखने से ना सिर्फ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है. लेकिन आपको बता दें कि घर में श्रीयंत्र रखने व स्थापित करने के कई नियम बताये गये हैं. इन नियमों का पालन कर अगर हम श्रीयंत्र स्थापित करते हैं तो इससे हमें माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं श्रीयंत्र स्थापित करने के नियमों व सही विधि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या होता है श्रीयंत्र, इसे घर में क्यों रखा जाता है
मान्यताओं के अनुसार, श्रीयंत्र मां लक्ष्मी और ब्रह्मांडीय ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, इसे घर में रखने से धन संपत्ति में लाभ मिलता है व घर में सकारात्मकता रहती है. बता दें कि का आकार त्रिभुज और वृत्तों से बनी एक खास आकृति की तरह होता है. कई ज्योतिर्विदों द्वारा इसे घर में रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसके घर में सही तरह से स्थापित करने पर जीवन में धन आगमन के स्त्रोत बनते हैं व देवी लक्ष्मी का वास भी रहता है. अगर आपको कई दिनों से धन हानि हो रही हो, तो आपको घर में श्रीयंत्र की स्थापना जरूर करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Garuda Puran: मृत्यु के बाद मनुष्य को मिलते हैं ये 10 सबसे खतरनाक दंड, गरुड़ पुराण में किया गया है वर्णन

श्रीयंत्र को स्थापित करने की सही जगह
शास्त्रों के अनुसार, वैसे तो श्रीयंत्र को स्थापित करने की सबसे उत्तम जगह घर का मंदिर माना जाता है, लेकिन अगर आप इसे तिजोरी में रखना चाहें तो वहां भी इसे रख सकते हैं. लेकिन अगर आप तिजोरी में श्रीयंत्र की स्थापना कर रहे हैं तो इस स्थान के आसपास की जगह को साफ-सुथरा रखें. गंदगी में श्रीयंत्र की स्थापना बिलकुल ना करें.

श्रीयंत्र की स्थापना करने की विधि
आप जिस किसी स्थान पर श्रीयंत्र की स्थापना कर रहे हैं उस स्थान को सबसे पहले साफ-सुथरा करें उसके बाद वहां बैठें व श्रीयंत्र के सामने दीपक जलाएं और फूल और चावल अर्पित करें. फिर एक पात्र में श्रीयंत्र को सबसे पहले कच्चे दूध से धोएं. इसके बाद गंगाजल से श्रीयंत्र को पूरी तरह से साफ कर लें, फिर वैभव लक्ष्मी मंत्र ‘ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः’ का जाप करते हुए श्रीयंत्र की स्थापना करें. श्रीयंत्र की स्थापना करने के लिए शुक्रवार का दिन विशेष माना जाता है, क्योंकि शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी से जुड़ा होता है.

homeastro

घर में वैभव लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस विधि से करें श्रीयंत्र की स्थापना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version