Agency:Bharat.one Jharkhand
Last Updated:
Vivah Muhurat February 2025: फरवरी 2025 में विवाह के लिए कुल 17 शुभ मुहूर्त हैं. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल के अनुसार, इस महीने में 1 फरवरी से 25 फरवरी तक कई दिन शुभ हैं. इस महीने को…और पढ़ें
फरवरी के महीने में 16 मुहूर्त रहने वाले हैं.
देवघर. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ तिथि देखी जाती है. शुभ तिथि में ही शादी, मुंडन, जनेऊ आदि करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं. अगर जातक शुभ तिथि में शादी न करें तो वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. अब खरमास समाप्त हो चुका है और गली-गली में शहनाई बजनी शुरू हो गई है. फरवरी के महीने में भी कई शुभ मुहूर्त हैं जिनमें शहनाई बजेगी. तो आइए, देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि फरवरी के महीने में शादी के लिए कौन सा शुभ मुहूर्त है.
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत में बताया कि फरवरी का महीना शुरू होने वाला है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह माघ और फाल्गुन का महीना होता है. फरवरी का महीना बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि इसी महीने में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. शुभ कार्यों की शुरुआत शुभ मुहूर्त देखकर ही की जाती है. शुभ मुहूर्त में कार्य करने से उसमें कोई विघ्न नहीं आता. फरवरी के महीने में शादी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं.
फरवरी के महीने में शुभ विवाह
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर जातक फरवरी के महीने में शादी करना चाहते हैं, तो शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं: 01, 02, 03, 04, 06, 07, 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25 फरवरी. यानी कुल मिलाकर फरवरी के महीने में 17 शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें जातक शुभ विवाह संपन्न करा सकते हैं. शास्त्र के अनुसार शादी में लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
Deoghar,Jharkhand
January 24, 2025, 09:45 IST
फरवरी 2025 में शादियों के ये हैं शुभ मुहूर्त, आपके लिए कौन सा है सबसे बेस्ट
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.