Home Dharma success tips before leaving home। इस मंत्र जप से होगी दिन की...

success tips before leaving home। इस मंत्र जप से होगी दिन की अच्छी शुरुआत

0


Success Tips: कभी ध्यान दिया है कि कुछ दिन सब कुछ सही चलता है, तो कुछ दिनों में बस उल्टा ही होता है? आप किसी जरूरी काम के लिए निकलते हैं, पर या तो रास्ते में अड़चन आ जाती है, कोई कॉल डिस्ट्रैक्ट कर देता है या फिर बिना काम बने ही वापस लौटना पड़ता है. कई बार तो ऐसा लगता है जैसे कुछ रुका हुआ है. दरअसल, ये सब सिर्फ संयोग नहीं बल्कि हमारे अंदर चलने वाले तत्वों का खेल है. हम सभी के शरीर में पांच तत्व रहते हैं – जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश, ये ही हमारी सोच, ऊर्जा और काम के नतीजों को प्रभावित करते हैं. जब इनमें असंतुलन होता है, तो काम अधूरा रह जाता है या रुकावटें आने लगती हैं.

अब सवाल ये है कि ऐसा क्यों होता है और इसे ठीक कैसे करें? इसका जवाब बहुत सीधा है – जब भी आप किसी ऐसे दिशा या समय में निकलते हैं जहां अग्नि या वायु तत्व ज्यादा सक्रिय होता है, तो उस दिन काम अधूरा रह सकता है. क्योंकि ये दोनों तत्व इंसान को बेचैन, उतावला और अस्थिर बना देते हैं. नतीजा ये होता है कि ध्यान भटक जाता है, फोकस टूटता है और बात बिगड़ जाती है, लेकिन चिंता की बात नहीं, इसका एक बेहद आसान और असरदार उपाय है जिसे आप घर से निकलने से पहले बस एक मिनट में कर सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

जल तत्व को करें एक्टिव, काम में मिलेगी सफलता
घर से निकलने से पहले अपनी नाक के जरिए पूरा गहरा सांस अंदर भरें, यानी जितनी हवा ले सकते हैं, उतनी अंदर लें. फिर कुछ सेकंड रोकें और मन में “वम” (VAM) मंत्र का उच्चारण करें. यह मंत्र जल तत्व से जुड़ा हुआ है. जल तत्व स्थिरता, संतुलन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. जब आप इसे सक्रिय करते हैं, तो आपके अंदर की ऊर्जा शांत हो जाती है और मन फोकस में आ जाता है. यही कारण है कि जब आप घर से बाहर कदम रखते हैं, तो माहौल आपके पक्ष में काम करता है.

इस प्रक्रिया के बाद ध्यान रखें – घर से बाहर वही पैर निकालें जिस ओर आपकी सांस चल रही हो, अगर सांस दाईं नासिका से चल रही है, तो दायां पैर बाहर रखें; अगर बाईं से चल रही है, तो बायां पैर. इसे बहुत मामूली बात मत समझिए, क्योंकि यही आपके दिन का एनर्जी फ्लो तय करता है. जब जल तत्व एक्टिव होता है, तो किसी भी दिशा या परिस्थिति में निकलने पर सफलता मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

सिर्फ पांच मिनट में बदल सकती है किस्मत
कई लोगों ने इस उपाय को अपनाकर अनुभव किया है कि जिस दिन वे “वम” मंत्र का जप कर के निकलते हैं, उस दिन मीटिंग्स बेहतर जाती हैं, काम में प्रोग्रेस होती है, और छोटे-छोटे झगड़े भी अपने आप सुलझ जाते हैं. असल में, यह कोई टोना-टोटका नहीं बल्कि ऊर्जा का साइंटिफिक संतुलन है. हमारा शरीर ब्रह्मांड से जुड़ा है, और जैसे ही हम उसकी तरंगों से मेल बैठाते हैं, चीजें अपने आप सही होने लगती हैं.

मन को शांत रखें, काम अपने आप बन जाएगा
जब भी बाहर जाएं, एक बात याद रखें – जल तत्व = स्थिरता और स्पष्टता. इसलिए जल्दबाजी या तनाव में निकलने की बजाय, पहले दो मिनट खुद को सेंटर करें. कुछ देर “वम” मंत्र का जप करें और फिर सांस लेकर बाहर कदम रखें, ये छोटी-सी प्रैक्टिस आपकी दिनचर्या में जादू कर सकती है.

तो अगली बार जब आप किसी मीटिंग, इंटरव्यू, डील या नए काम के लिए निकलें, तो बिना किसी शक के ये साधारण-सा उपाय जरूर करें. कुछ ही दिनों में फर्क खुद महसूस करेंगे – काम पूरे होंगे, बात बनेगी और किस्मत खुद आपका साथ देगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version