Last Updated:
Swapna Shastra : अक्सर कहा जाता है कि सुबह-सुबह देखे गए सपनों को भूलकर किसी से साझा नहीं करना चाहिए। इसके पीछे धार्मिक, ज्योतिषीय और मनोवैज्ञानिक तीनों तरह की मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
Swapna Shastra : ज्योतिष और स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हम जो भी सपने देखते हैं उनका कोई न कोई मतलब होता है. खासकर सूर्योदय से पहले ‘ब्रह्म मुहूर्त’ (सुबह 3:30 से 5:30) में देखे गए सपने बहुत खास माने जाते हैं. इस पवित्र समय में देखे गए सपने सच होने की संभावना ज्यादा होती है और ये भविष्य के शुभ संकेत भी देते हैं. ब्रह्म मुहूर्त में किस तरह के सपने देखना आपके भाग्य को बदल सकता है, इसकी जानकारी यहां दी गई है…
सपने में भगवान, मंदिर या कोई पवित्र मूर्ति
अगर सपने में भगवान, मंदिर या कोई पवित्र मूर्ति दिखे तो ये भाग्य खुलने का संकेत है. आपके काम में जल्दी ही सफलता मिलेगी और भगवान की कृपा बनी रहेगी. ये अंदरूनी शांति और तरक्की का भी संकेत है. सपने में साफ बहता पानी, नदी या समुद्र देखना आर्थिक लाभ का इशारा है. आपकी पैसों की दिक्कतें दूर होंगी और अचानक धन लाभ हो सकता है. जीवन में नई ऊर्जा और ताजगी आएगी.
ब्रह्म मुहूर्त में सफेद हाथी, सफेद गाय या सफेद घोड़ा
ब्रह्म मुहूर्त में सफेद हाथी, सफेद गाय या सफेद घोड़ा देखना बहुत शुभ माना जाता है. इससे समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और नौकरी में ऊंचा पद मिलेगा. गाय दिखे तो लक्ष्मी जी के आने का संकेत है. हरे-भरे पेड़ या फलों से लदे पौधे देखना समृद्धि का संकेत है. आपकी मेहनत का फल मिलने का समय करीब है और संतान की चाह रखने वालों के लिए ये शुभ खबर है.
जलता हुआ दीपक या यज्ञ
जलता हुआ दीपक या यज्ञ की आग देखना ज्ञान बढ़ने और सफलता का संकेत है. इससे जीवन की परेशानियां दूर होंगी और नई रोशनी मिलेगी. सपने में खिला हुआ कमल या सुंदर बगीचा देखना मन की इच्छाएं पूरी होने का संकेत है. ये खुशी और सुकून का भी प्रतीक है. ब्रह्म मुहूर्त के सपने आपके मन की आध्यात्मिक शक्ति को दिखाते हैं.
ऐसे शुभ दर्शन होने पर मन में अच्छे विचार रखें, इससे सपनों के फल जल्दी और पूरी तरह मिलते हैं. स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपना देखने के बाद उसे सबको नहीं बताना चाहिए. खासकर ब्रह्म मुहूर्त के शुभ सपनों को गुप्त रखने से उनकी पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है. ऐसे सपने आएं तो भगवान का धन्यवाद करना अच्छा होता है.
About the Author
With more than 4 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an…और पढ़ें
