Last Updated:
Chandra Mangal Yoga 2025 : 20 दिसंबर को बनने वाले चंद्र मंगल में 6 राशि वालों के लिए विशेष रूप से शुभ हैं. इस दौरान किए गए प्रयास सफलता, धन और तरक्की ला सकते हैं. यह समय नए फैसले लेने के लिए बहुत शुभ माना जाता है.
ज्योतिष में ग्रहों की चाल का जीवन पर गहरा असर पड़ता है. जब कुछ ग्रह एक साथ आकर खास योग बनाते हैं, तो उसका असर व्यक्ति की किस्मत, धन और कामकाज पर दिखता है. इसी क्रम में इस महीने की 20, 21 और 22 तारीख बहुत खास मानी जा रही है. इन तीन दिनों में दो बड़े योग बन रहे हैं, जो एक-दूसरे को देख भी रहे हैं. इसी वजह से इनका असर और भी ज्यादा मजबूत होगा. इन दिनों चंद्रमा धनु राशि में प्रवेश करेगा और वहां मौजूद मंगल के साथ मिलकर चंद्र मंगल योग बनाएगा. वहीं दूसरी तरफ मिथुन राशि में बैठे गुरु की दृष्टि चंद्रमा पर पड़ेगी, जिससे गजकेसरी योग बनेगा. जब गुरु, चंद्रमा और मंगल के बीच ऐसा संबंध बनता है, तो इसे धन, मान-सम्मान और तरक्की देने वाला माना जाता है. खास बात यह है कि ये योग सिर्फ एक-दो दिन नहीं, बल्कि 6 राशियों के लिए फायदेमंद रहेगा. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं, भोपाल के ज्योतिष और वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, इन तीन दिनों में किए गए प्रयासों के सफल होने की संभावना ज्यादा होती है. नौकरी, बिजनेस, पैसों की इन्वेस्टमेंट, प्रॉपर्टी से जुड़े फैसले और रिश्तों से जुड़े कामों में अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि ये समय किन राशियों के लिए सुनहरा मौका बन सकता है.
मेष: मेष राशि के लिए, यह योग भाग्य के क्षेत्र में बन रहा है. आमदनी बढ़ेगी और मान-सम्मान भी मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. बिजनेस में अच्छा फायदा होने के संकेत हैं. बेरोजगार लोगों को देश या विदेश से अच्छी मौके मिल सकते हैं. शादी के प्रस्ताव भी आ सकते हैं.
मिथुन: भागीदारी और काम के लिहाज से मिथुन राशि के लोगों के लिए यह बहुत अच्छा समय है. काम की मांग बढ़ेगी, और बेहतर मौके मिल सकते हैं. आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे. समाज में पहचान मिलेगी और प्रभावशाली लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा.
सिंह: सिंह राशि के लोगों के लिए, यह योग शिक्षा, बच्चों और क्रिएटिव कामों में फायदा देगा. नौकरी में स्थिरता बढ़ेगी, और कोशिशें सफल होंगी. बिजनेस में मुनाफा बढ़ेगा. घर या गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है.
धन: धन राशि में यह योग बन रहा है, इसलिए इसका असर सबसे ज्यादा रहेगा. आमदनी उम्मीद से ज्यादा हो सकती है. काम की जगह पर प्रभाव बढ़ेगा और पहचान मिलेगी. शादी, बिजनेस और प्रॉपर्टी से जुड़ी बातों में अच्छे संकेत दिखेंगे. पुराने झगड़ों का हल निकल सकता है.
कुंभ: कुंभ राशि के लोगों के लिए यह समय फायदेमंद है. आमदनी बढ़ेगी और नए रास्ते खुलेंगे. काम की जगह पर प्रमोशन और बिजनेस में अच्छा फायदा मिल सकता है. किए गए प्रयास सफल होंगे और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
कुंभ: कुंभ राशि के लिए यह समय फायदेमंद है. आमदनी बढ़ेगी और नए रास्ते खुलेंगे. काम में प्रमोशन और बिजनेस में अच्छा फायदा हो सकता है. किए गए प्रयास सफल होंगे, और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
मीन: करियर के मामले में मीन राशि के लिए यह समय अच्छा है. पद और सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. बेरोजगारों को अच्छी नौकरी का ऑफर मिलेगा. पैसों और परिवार की परेशानियां दूर होंगी. प्रॉपर्टी से फायदा मिलने के संकेत हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य सूचना पर आधारित है. हिंदी न्यूज़18 इसकी पुष्टि नहीं करता है, इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
About the Author
Rajvant Prajapati
With more than 4 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an…और पढ़ें
