Last Updated:
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज के दिन काफी सोच-समझकर अपने शब्दों का चयन करना चाहिए. अगर अपने ऐसा नहीं किया तो आपकी बात किसी को बुरी लग सकती है. सेहत के लिहाज से आज का दिन काफी सामान्य रहेगा. धनु राशि के जातकों को आज बदलते…
जमुई. धनु राशि के लिए 19 दिसंबर 2025 के दिन मिला-जुला परिणाम देखने को मिल रहा है. आज के दिन उन्हें करियर में सफलता मिलने वाली है. धनु राशि वालों को आज अपने कार्यक्षेत्र में काफी सराहना मिलेगी. पारिवारिक जीवन में भी काफी शांति आएगी. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों का करियर काफी ऊंचाइयों पर जा सकता है. आप जहां काम करते हैं वहां आपकी सफलता के योग हैं. आपको आज कई तरह के लाभ मिल सकते हैं. आपकी मेहनत का परिणाम आपको मिलेगा, जिसका असर आपके कार्यक्षेत्र में माहौल पर पड़ेगा. आपके साथ काम करने वाले लोग आपके मेहनत की सराहना करेंगे. शत्रुघन झा ने बताया कि आज के दिन धनु राशि वालों को आर्थिक लाभ भी हो सकता है. अगर आप व्यापारी हैं, तो आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बदलने वाली है.
पूरी होंगी लंबे समय से चल रही योजनाएं
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक अगर किसी योजना पर काम कर रहे हैं और लंबे समय से उन्हें सफलता नहीं मिल रही हैं तो आज के दिन उन्हें काफी बड़ा फायदा हो सकता है. आज उनकी लंबे समय से चल रही योजनाएं पूरी हो सकती हैं. आज आपके द्वारा बनाई गई योजनाओं की सराहना होगी. अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपको आज एकाग्र होना चाहिए. आप जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. ऐसा करना आपके लिए प्रतिकूल हो सकता है. उन्होंने बताया कि आज के दिन आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिल सकता है. धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी सुकून भरा होगा. खासकर पारिवारिक माहौल काफी शांत रहेगा. घर के लोग आपके काम में सहायता करेंगे. धनु राशि के जातकों को आज प्रेम संबंधों में भी काफी मधुरता देखने को मिलेगी.
सोच समझकर करें शब्दों का चयन
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज के दिन काफी सोच-समझकर अपने शब्दों का चयन करना चाहिए. अगर अपने ऐसा नहीं किया तो आपकी बात किसी को बुरी लग सकती है. सेहत के लिहाज से आज का दिन काफी सामान्य रहेगा. धनु राशि के जातकों को आज बदलते मौसम का असर देखना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि आज के दिन आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए. आज आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. धनु राशि के जातकों को आज तुलसी के पौधों में दीप जलाना चाहिए. सुबह-शाम दीप जलाने और तुलसी की पूजा करने से आपको फायदा मिलेगा. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक 3 रहने वाला है.
About the Author
जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-dhanu-rashifal-19-december-2025-daily-horoscope-sagittarius-zodiac-signs-today-prediction-love-life-job-career-local18-ws-el-9977000.html
