Home Dharma true happiness meaning। असली खुशी का राज

true happiness meaning। असली खुशी का राज

0


Last Updated:

Key To True Happiness: सच्चा सुख बाहर कहीं नहीं है. यह हमारे सोचने और महसूस करने के ढंग में छिपा है. जब इंसान अपने पास की चीज़ों को अपनाता है, संतोष करता है और छोटी खुशियों को महत्व देता है, तब ही असली सुख मिलता है. यही जीवन का सबसे बड़ा राज़ है – “जो मिला है वही लाजवाब है.”

जब बागेश्वर धाम के बाबा से पूछा सच्चा सुख क्या है? तब दिया ऐसा जवाबअसली खुशी का राज
Key To True Happiness: आज के समय में हर कोई सुख की तलाश में भाग रहा है. कोई मानता है कि बड़ा घर, महंगी गाड़ी और ऊंचा पद ही असली सुख है, तो कोई सोचता है कि नाम और शोहरत ही खुशी लाती है. लेकिन सच यह है कि सुख का मतलब हर इंसान के लिए अलग होता है. ज़िंदगी हमें रोज़ कई अनुभव देती है, और इन्हीं अनुभवों के बीच हमें असली सुख की झलक मिलती है. असली सुख वही है जब इंसान अपने पास मौजूद चीज़ों में संतोष महसूस करे. जो मिला है, उसे कम न समझे, और जो नहीं मिला उसकी कमी को अपनी खुशी पर हावी न होने दे. यही सोच इंसान को भीतर से हल्का और सच्चा सुखी बना देती है.

असली सुख का अर्थ
सुख की परिभाषा किताबों से नहीं, बल्कि दिल से तय होती है. हम अक्सर दूसरों को देखकर अपनी खुशी नापने लगते हैं, लेकिन अगर ध्यान दें तो असली सुख वही है जो हमें अपने भीतर से महसूस हो, अगर आपकी ज़िंदगी में प्यार, अपनापन और सुकून है, तो यही सबसे बड़ा सुख है.

तुलना करना छोड़ दें
तुलना इंसान को कभी खुश नहीं रहने देती. पड़ोसी का घर बड़ा है, दोस्त की नौकरी बेहतर है या किसी के पास महंगी कार है – ये सब सोच हमें भीतर से तोड़ देता है. जबकि सच्चा सुख तब मिलता है जब हम अपनी ज़िंदगी को उसी रूप में स्वीकार करें जैसी है.

उम्मीद और ख्वाब
उम्मीद रखना गलत नहीं है. ख्वाब भी ज़रूरी हैं क्योंकि ये हमें आगे बढ़ाते हैं, लेकिन इन्हें जीवन की खुशी का आधार बना लेना दुख की वजह बनता है. ख्वाब पूरे हों या न हों, जो अभी हमारे पास है वही सबसे सुंदर है.

Keerti Rajpoot

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

जब बागेश्वर धाम के बाबा से पूछा सच्चा सुख क्या है? तब दिया ऐसा जवाब

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version