Home Dharma Tulsi Benefits: तुलसी का धार्मिक महत्व, व्यक्ति के सौभाग्य में करता है...

Tulsi Benefits: तुलसी का धार्मिक महत्व, व्यक्ति के सौभाग्य में करता है वृद्धि, जानें चमत्कारी लाभ

0


Last Updated:

Tulsi Significance: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र और पूजनीय माना गया है. देवी-देवताओं के साथ-साथ रोजाना तुलसी पूजन का भी विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरा-भरा तुलसी का पौधा व्यक्ति के लिए सौभाग्य के द्वार खोल देता है. ऐसे में आइए जानते हैं तुलसी के पौधे से होने वाले चमत्कारी लाभ.

तुलसी का पौधा हमारे जीवन में बेहद खास महत्व रखता है. हर कोई हिंदू धर्म में तुलसी पूजन करता है. शाम के समय घर की माताएं बहनें घी का दीपक जलाकर इसकी पूजा करती है. घर में नकारात्मक ऊर्जा के कारण लक्ष्मी का वास टिकता नहीं है. यदि आप भी परेशान है और लक्ष्मी दूर भाग रही है तो घर में तुलसी के पौधे की स्थापना करें. तुलसी की रोज पूजा करें शाम के समय घी का दीपक जलाएं और घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करें इससे आपको अपार धन की कृपा होगी.

घर के आंगन में तुलसी पूजन से ना सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है, बल्कि सकारात्मक सोच पैदा होती है. तुलसी पूजन से रुके हुए काम, बीमारियां आदि दूर होती है. हिंदू धर्म के सभी बड़े गुरुजन कहते है जिस घर में तुलसी का वास होता है वहां स्वंम लक्ष्मी पधारती है. आपके पास पैसा आने से पहले यदि अपना रास्ता बना रहा है और लंबे समय से आप परेशान है तो तुलसी पूजन के उपाय को रोज करें जिससे आप पर अपार कृपा होगी..

तुलसी का महत्व जीवन में इतना महत्वपूर्ण है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. घर में तुलसी पूजन से बीमारियां दूर जाती है. कई लोग अपने मरीजों को खाने में तुलसी देते है जोकि काफी फायदेमंद है. हालांकि तुलसी का सेवन आयुर्वेद में भी बताया गया है. तुलसी से खांसी, सांस के मरीज, बुखार आदि के मरीजों को आराम मिलता है. आयुर्वेदिक चिकित्सक तुलसी के विशेष महत्व के बारे में बताते हैं..

तुलसी का पौधा लगाने से ना सिर्फ सकारात्मक बदलाव आते है बल्कि इससे धन दौलत की कृपा लोगों पर होती है. धर्म गुरुओं के अनुसार जिस घर में शाम को घी का दीपक तुलसी पर जलाया जाता है और पूजा की जाती है. वहां लक्ष्मी कभी रूठती नहीं है. हालांकि रविवार को तुलसी की पूजा और पौधे में पानी डालने की मना की जाती है. बाकि अन्य दिनों तुलसी पूजन किया जा सकता है.

तुलसी का महत्व धार्मिक और औषधीय दोनों में विशेष माना गया है. तुलसी को ‘जड़ी-बूटियों की रानी’ भी कहा जाता है. कहा जाता है कि धार्मिक रूप से, तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है और इसे धन की देवी माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाती है. औषधीय रूप से, इसमें एंटीऑक्सीडेंट और सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो सर्दी-जुकाम, खांसी, और श्वसन संबंधी रोगों में फायदेमंद हैं. यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने, पाचन में सुधार करने और तनाव को कम करने में भी मदद करती है. आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करना चाहिए…

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

तुलसी का धार्मिक महत्व, व्यक्ति के सौभाग्य में करता है वृद्धि, जानें लाभ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version