Home Dharma tulsi vivah 2025 shaligram aarti in hindi | shaligram aarti lyrics in...

tulsi vivah 2025 shaligram aarti in hindi | shaligram aarti lyrics in hindi | तुलसी विवाह पर शालिग्राम आरती | श्री शालिग्राम जी की आरती

0


Last Updated:

Shaligram Aarti Lyrics Hindi: आज तुलसी विवाह पर शाम में पूजा के समय श्री शालिग्राम जी की आरती करते हैं. इस आरती की शुरूआत शालिग्राम सुनो विनती मेरी…से होती है. इस आरती से तुलसी विवाह संपन्न होता है. गाय के घी वाले दीपक से आरती करनी चाहिए. आइए जानते हैं शालिग्राम जी की आरती.

ख़बरें फटाफट

तुलसी विवाह 2025: श्री शालिग्राम जी की आरती.
Shaligram Aarti Lyrics Hindi: तुलसी विवाह आज 2 नवंबर को है. आज शाम के समय में तुलसी विवाह का आयोजन है. इस अवसर पर लोग तुलसी माता का विवाह भगवान शालिग्राम से कराते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार, असुरराज जलंधर के वध के लिए भगवान विष्णु ने उसकी पत्नी वृंदा का सतीत्व भंग कर दिया. इस वजह से जलंधर भगवान शिव के हाथों मारा गया. वृंदा भगवान विष्णु की भक्त थी, लेकिन जब उसे पता चला कि श्रीहरि के कारण ही उसका पति मारा गया है, तो उसने प्राण त्याग दे दिए. वहां पर तुलसी का पौधा उत्पन्न हुआ. तब भगवान विष्णु ने आशीर्वाद दिया कि जब उनका शालिग्राम अवतार होगा, तो उनका विवाह तुलसी से होगा और विष्णु पूजा में तुलसी अनिवार्य होगी. उसके बिना पूजा पूर्ण नहीं होगी. आज तुलसी विवाह के समय में भगवान शालिग्राम की आरती करें. श्री शालिग्राम जी की आरती की शुरूआत शालिग्राम सुनो विनती मेरी…से होती है.

श्री शालिग्राम जी की आरती (Shaligram Ji Ki Aarti)

शालिग्राम सुनो विनती मेरी।
यह वरदान दयाकर पाऊं॥
शालिग्राम सुनो विनती…

प्रात: समय उठी मंजन करके।
प्रेम सहित स्नान कराऊँ॥
शालिग्राम सुनो विनती…

चन्दन धुप दीप तुलसीदल।
वरन -वरण के पुष्प चढ़ाऊँ॥
शालिग्राम सुनो विनती…

तुम्हरे सामने नृत्य करूँ नित।
प्रभु घंटा शंख मृदंग बजाऊं॥
शालिग्राम सुनो विनती…

चरण धोय चरणामृत लेकर।
कुटुंब सहित बैकुण्ठ सिधारूं॥
शालिग्राम सुनो विनती…

जो कुछ रुखा सूखा घर में।
भोग लगाकर भोजन पाऊं॥
शालिग्राम सुनो विनती…

मन वचन कर्म से पाप किए।
जो परिक्रमा के साथ बहाऊँ॥
शालिग्राम सुनो विनती…

ऐसी कृपा करो मुझ पर।
जम के द्वारे जाने न पाऊं॥
शालिग्राम सुनो विनती…

माधोदास की विनती यही है।
हरी दासन को दास कहाऊं॥
शालिग्राम सुनो विनती…

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

तुलसी विवाह पर करें भगवान शालिग्राम की आरती, शालिग्राम सुनो विनती मेरी…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version