Last Updated:
Vakratunda Sankashti Chaturthi 2025 Date: कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि को वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी व्रत होता है. इस बार वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी पर सिद्धि योग और कृत्तिका नक्षत्र है. इस दिन करवा चौथ भी होता है. आइए जानते हैं कि वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी कब है? वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी का मुहूर्त और चंद्रोदय का समय क्या है?
वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी की तारीख
सिद्धि योग में वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी
इस बार वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी पर सिद्धि योग बन रहा है. उस दिन सिद्धि योग व्रत के दिन प्रात:काल से लेकर शाम को 5 बजकर 41 मिनट तक है. उसके बाद से व्यतीपात योग बनेगा. व्रत पर कृत्तिका नक्षत्र प्रात:काल से लेकर शाम 05 बजकर 31 मिनट तक है, उसके बाद रोहिणी नक्षत्र है.
वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी मुहूर्त
वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी के दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:40 ए एम से 05:30 ए एम तक है. उस दिन का शुभ मुहूर्त यानि अभिजीत मुहूर्त 11:45 ए एम से दोपहर 12:31 पी एम तक रहेगा. चतुर्थी का निशिता मुहूर्त देर रात 11:43 पी एम से 12:33 ए एम तक है.
इस दिन गणेश जी की पूजा का मुहूर्त सुबह 06:19 ए एम से लेकर सुबह 10:41 ए एम तक है. इस समय में लाभ-उन्नति मुहूर्त 07:46 ए एम से 09:13 ए एम तक और अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त 09:13 ए एम से 10:41 ए एम तक है.
वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रोदय
दिनभर व्रत रखने के बाद शाम के समय में चंद्रमा की पूजा करके अर्घ्य देते हैं. वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय रात 08:13 पी एम पर है. इस समय चंद्र देव को कच्चे दूध में पानी, अक्षत्, फूल डालकर अर्पित करते हैं. उसके बाद पारण किया जाता है.
वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी का राहुकाल
इस व्रत के दिन राहुकाल सुबह में 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक है. राहुकाल के समय में आपको कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.
संकष्टी चतुर्थी का महत्व
संकष्टी चतुर्थी यानि संकटों को नष्ट करने वाली चतुर्थी. संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत रखने और गणेश पूजा करने से कष्ट मिटते हैं और संकट दूर होते हैं. गणेश जी की कृपा से कार्य सफल होंगे और मनोकामनाएं पूरी होंगी.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें