Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
Vasant Panchami 2025: कर्मकांडी पंडित गोपाल पांडेय बताते हैं कि सरस्वती पूजा के दूसरे दिन मां सरस्वती की पूजा कर रहे लोगों को किताबें और शिक्षा से जुड़ी चीज दान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप किताब, कलम, कॉपी, …और पढ़ें
सरस्वती पूजा के दौरान दान करें यह चीज
3 फरवरी से आज पूरे देश भर में सरस्वती पूजा शुरू हो गया है. तीन दिनों तक चलने वाले सरस्वती पूजा समारोह के दूसरे दिन मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा होगी. जबकि तीसरे दिन 5 फरवरी को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. इन तीन दिनों में लोग अलग-अलग रूप से मां सरस्वती की पूजा करते हैं, तथा अलग-अलग तरीके से उनकी आराधना करते हैं.
अगर सरस्वती पूजा के दूसरे दिन कुछ चीज दान की जाएं. इसका लाभ पूजा करने वाले लोगों को जरूर मिलता है. खासकर जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, या जो लोग नौकरी पेशा की तलाश में है. उन्हें मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा करने के उपरांत ये चीज जरूर दान करनी चाहिए.
दान कर सकते हैं यह चीज
कर्मकांडी पंडित गोपाल पांडेय बताते हैं कि सरस्वती पूजा के दूसरे दिन मां सरस्वती की पूजा कर रहे लोगों को किताबें और शिक्षा से जुड़ी चीज दान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप किताब, कलम, कॉपी, पेंसिल, नोटबुक जैसी चीज दान कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी बुद्धि में प्रगति होगी. आप सरस्वती पूजा के दौरान चमेली या गुड़हल के फूल और चंदन दान कर सकते हैं. यह मानसिक शांति को बढ़ाता है और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है. इस दौरान गाय का घी भी दान किया जा सकता है. क्योंकि गाय के घी को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है. यह सेहत में सुधार और मानसिक संतुलन बनाए रखता है. अगर आप गाय का घी दान करते हैं, तो सुख-समृद्धि और सुख शांति को प्राप्त कर सकते हैं.
इन चीजों को दान करने से भी मिलेगा लाभ
गोपाल पांडेय ने बताया कि सरस्वती पूजा के दिन आपको पीली-वस्तुएं दान करनी चाहिए. आप पीले कपड़े, हल्दी, पीली दाल, बर्तन जैसी चीज दान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीला रंग मां सरस्वती से जुड़ा हुआ है और इससे माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है. अगर आप शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में कुछ अलग प्राप्त करना चाहते हैं, तब आपको यह चीज जरूर दान करनी चाहिए. सरस्वती पूजा के दौरान तिल और गुड़ का भी दान किया जा सकता है. यह काफी शुभ माना जाता है तथा आपके परिवार में आने वाले किसी भी प्रकार की विघ्न-बाधा से आपको मुक्ति दिला सकता है.
February 03, 2025, 09:10 IST
सरस्वती पूजा के दूसरे दिन करें यह काम, मिलेगी ऐसी कृपा कि चमक जाएगी किस्मत