Home Dharma Vastu For Puja Ghar: पूजाघर में इस तरह भूलकर भी ना रखें...

Vastu For Puja Ghar: पूजाघर में इस तरह भूलकर भी ना रखें बर्तन, वरना आ जाएगी कंगाली

0


Last Updated:

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी खाली चीजों का असर हमारी प्रगति पर पड़ता है. कई बार छोटी से छोटी वस्तु से व्यक्ति का भाग्य रुक जाता है और फिर वह धीरे धीरे कंगाली के रास्ते पर ले जाता है.

Vastu For Puja Ghar: पूजाघर में इस तरह भूलकर भी ना रखें बर्तन, वरना...

पूजाघर में ना रखें पानी के खाली बर्तन

हाइलाइट्स

  • पूजाघर में खाली बर्तन न रखें, हमेशा पानी भरकर रखें.
  • पर्स को कभी खाली न छोड़ें, थोड़े पैसे हमेशा रखें.
  • किचन में राशन के डिब्बे खाली न रखें.

Vastu For Puja Ghar: वास्तुशास्त्र का महत्व बहुत अधिक है, आजकल हर घर में हर व्यक्ति द्वारा वास्तु के नियमों का पालन करने का प्रयास किया जाता है. क्योंकि घर में रखी हर एक चीज का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. ऐसे में गलत चीजों का घर में होना या फिर दिनचर्या में होने वाली कुछ ऐसे काम जो कि हमारे जीवन पर बुरे प्रभाव डालें, इनका हमें बेहद खास ध्यान रखना होता है.

ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु सलाहकार डॉ. अरविंद पचौरी बताते हैं कि कभी भी घर में रखी इन पांच चीजों को खाली नहीं छोड़ना चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इनसे ना केवल वास्तु दोष उत्पन्न होता है बल्कि घर की सुख-समृद्धि और आर्थिक समस्याएं भी बढ़ जाती है. तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो 5 चीजें, जिन्हें किसी भी हाल में खाली नहीं छोड़ना चाहिए. वरना कंगाली छा सकती है.

पूजाघर में रखें पानी के बर्तन
वास्तु के अनुसार अपने घर में मंदिर में कभी भी खाली बर्तन नहीं रखना चाहिए. इसमें हमेशा पानी भरकर ही रखना चाहिए. क्योंकि पूजाघर में रखे खाली बर्तन नेगेटिव एनर्जी और जीवन में खालीपन को बढ़ावा देते हैं. इसलिए अपने घर की बरकत व धन-समृद्धि पाने के लिए हमेशा पानी के बर्तनों में पानी डालकर रखें.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की उत्तर दिशा से आज ही हटा दें ये 3 चीजें, वरना झेलना पड़ सकता है आर्थिक संकट

पर्स
वास्तु के अनुसार, अपने पर्स को कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आपका पैसों का फ्लो कम होने लगता है. इसलिए अपने पर्स में हमेशा थोड़े बहुत पैसे जरुर रखना चाहिए. इससे बरकत हमेशा बनी रहती है और पैसा आपकी तरफ आकर्षित होता है.

किचन में राशन रखने वाले डिब्बे
किचन में रखे राशन के डिब्बों को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए. क्योंकि वास्तु के अनुसार, जिन डिब्बों में हन राशन रखते हैं उनमें खाली होने से पहले ही सामान भर दें, या फिर उनमें बरकत के लिए थोड़ा बहुत छोड़कर रखना चाहिए. क्योंकि खाली बर्तन नेगेटिविटी को अट्रेक्ट करता है और यह आदत आपको कंगाल भी बना सकती है.

यह भी पढ़ें- गीता उपदेश: हर समय इधर-उधर भटकता है मन, मानसिक शांति के लिए जानें भगवान श्रीकृष्ण की ये 5 बातें

फ्लावर वास ना रखें खाली
अगर आपके घर में फ्लावर वास रखा है तो उसमें फ्लावर या कुछ अन्य डेकोरेटिव आइटम जरुर डाल कर रखें क्योंकि वास्तु के अनुसार खाली फ्लावर वास रिश्तों में दूरियों को बढ़ाता है. इसे सुंदरता बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि रिश्ते और संबंधों को खिला रखने का भी प्रतीक माना जाता है.

नहाने की बाल्टी
बाथरुमें रखनी पानी की बाल्टी को अकसर इस्तोमाल के बाद खाली छोड़ देते हैं. लेकिन वास्तु के मुताबिक ये आदत आपके घर परिवार के लिए काफी दिक्कतें ला सकती है और बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से जल ऊर्जा के प्राकृतिक प्रभाव में बाधा आती है और घर में आर्थिक संकट भी उत्पन्न होता है.

homeastro

Vastu For Puja Ghar: पूजाघर में इस तरह भूलकर भी ना रखें बर्तन, वरना…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version