Last Updated:
Vastu Tips: नवंबर 2025 में अगर आप अपने घर में श्रीयंत्र, पारद शिवलिंग, पिरिट क्रिस्टल बॉल, शालिग्राम और स्वस्तिक यंत्र लाते हैं, तो 2026 आपके लिए सुख-समृद्धि का वर्ष बन सकता है. ये पाँच वस्तुएं वास्तु के अनुसार धन, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती हैं, जो जीवन में सफलता और शांति लाती हैं.
2025 का साल खत्म होने वाला है. नवंबर का महीना अपने आने वाले साल 2026 को खुशहाल और समृद्ध बनाने का बिल्कुल सही समय है. वास्तु के मुताबिक, अगर आप इस समय घर में ये 5 खास चीजें लाते हैं, तो 2026 आपके लिए बहुत अच्छा रह सकता है.
श्रीयंत्र: यह धन और समृद्धि का एक शक्तिशाली चिह्न है. इसे घर में रखने से पैसों की तंगी दूर होती है, नए मौके मिलते हैं और घर में सकारात्मकता और शांति आती है. इसे पूजा घर, ऑफिस की मेज या तिजोरी के पास उत्तर-पूर्व दिशा में लाल या पीले कपड़े पर रखें.
पारद शिवलिंग: पारा धातु से बना एक छोटा सा शिवलिंग. यह घर की बुरी ऊर्जा, बुरी नजर और वास्तु दोष को दूर करता है. सेहत अच्छी रहती है और घर में लड़ाई-झगड़े कम होते हैं. मान्यता है कि इसकी पूजा से भोलेनाथ खुश होते हैं. इसे पूजा घर में स्थापित करें और रोज जल चढ़ाएं.
पिरिट क्रिस्टल बॉल: यह एक ऐसा पत्थर है जो सोने की तरह चमकता है. इसे मूर्खों का सोना भी कहते हैं, लेकिन यह धन लाने वाला माना जाता है. इसे रखने से पैसा आकर्षित होता है, कारोबार बढ़ता है, आत्मविश्वास बढ़ता है और फैसला लेने की शक्ति मजबूत होती है. इसे ऑफिस की मेज पर दुकान के कैश काउंटर पर या घर के उत्तर दिशा में रख सकते हैं.
शालिग्राम: यह एक काले पत्थर की गोली होती है, जिसे भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है. घर में शालिग्राम रखने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. इससे घर में शांति, प्यार और आध्यात्मिक उन्नति होती है. मुसीबतें दूर होती हैं और उम्र बढ़ती है. इसे पूजा घर में तुलसी के पौधे के पास या भगवान विष्णु की मूर्ति के साथ रखें. इसे दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से स्नान कराकर पूजा करें.
स्वस्तिक यंत्र: स्वस्तिक हिंदू धर्म का एक बहुत पवित्र और मंगलकारी निशान है. इसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है, बुरी शक्तियां दूर रहती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसे घर के मुख्य दरवाजे पर, दुकान के प्रवेश द्वार पर गाड़ी में या कैश बॉक्स के पास लगा सकते हैं. लाल रंग का स्वस्तिक सबसे अच्छा माना जाता है.
