Home Dharma Vastu tips for business growth। व्यापार बढ़ाने के वास्तु उपाय

Vastu tips for business growth। व्यापार बढ़ाने के वास्तु उपाय

0


Vastu Upay: कई बार हम मेहनत तो खूब करते हैं, लेकिन उसके बावजूद मनचाहा फल नहीं मिलता. बिजनेस में नुकसान होने लगता है, पैसा रुक जाता है या तरक्की की रफ्तार थम जाती है. ऐसे में हम अक्सर सोचते हैं कि शायद किस्मत साथ नहीं दे रही, लेकिन सच तो यह है कि कभी-कभी वजह किस्मत नहीं, बल्कि हमारे घर या कार्यस्थल का खराब वास्तु होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब घर या दुकान में नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव बढ़ जाता है, तो वह हमारी मेहनत के परिणाम पर असर डालती है. इस कारण व्यापार में रुकावट, पैसों की तंगी और काम में अड़चनें आना आम हो जाता है.
अगर आप भी ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहद आसान और असरदार मिट्टी का वास्तु उपाय लेकर आए हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ये उपाय न सिर्फ रुका हुआ पैसा वापस लाने में मदद करता है, बल्कि व्यापार में बढ़ोतरी के रास्ते भी खोल देता है. इस उपाय को करने की विधि और इसके फायदे को समझिए और खुद इसके असर का अनुभव कीजिए.

खराब वास्तु बनता है नुकसान की वजह
हमारे जीवन में कई बार ऐसे हालात आते हैं जब हर दिशा से परेशानियां घेर लेती हैं. बिजनेस में नुकसान, क्लाइंट का साथ छोड़ना, पैसे का फंस जाना – इन सबके पीछे सिर्फ कर्म या भाग्य नहीं, बल्कि घर या ऑफिस की नेगेटिव एनर्जी भी जिम्मेदार होती है. वास्तु के नियमों के हिसाब से जब घर में ऊर्जा का प्रवाह सही दिशा में नहीं होता, तो उसका सीधा असर आपके कामकाज पर पड़ता है.
वास्तु एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई बार लोग मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ते, फिर भी प्रगति नहीं कर पाते. ऐसे में वास्तु के सरल उपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं. इन उपायों में सबसे असरदार है मिट्टी से जुड़ा उपाय, जो बुध और शुक्र ग्रह को संतुलित करता है, ये दोनों ग्रह व्यापार और धन से जुड़े माने जाते हैं.

व्यापार बढ़ाने के लिए मिट्टी का आसान उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपका रुका हुआ काम फिर से चल पड़े और पैसा रुकना बंद हो जाए, तो नीचे बताए गए मिट्टी के वास्तु उपाय को करें –
1. किसी नदी या तालाब से चिकनी मिट्टी लाएं.
2. इस मिट्टी की 100 छोटी गोलियां बनाएं.
3. इन्हें धूप में अच्छी तरह सुखा लें.
4. अब इन गोलियों की एक माला तैयार करें.
5. बुधवार के दिन किसी मां दुर्गा के मंदिर में जाकर यह माला चढ़ाएं.
6. माता रानी के चरणों में रखकर उनकी प्रार्थना और आरती करें.
7. इस उपाय को लगातार 5 बुधवार तक करें.

जब आप ये उपाय पूरी श्रद्धा से करेंगे, तो कुछ ही समय में आपके व्यापार में सकारात्मक बदलाव नजर आने लगेंगे. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा और नए अवसर खुलेंगे.

उपाय का ज्योतिषीय कारण
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में गोल आकार को बुध ग्रह का प्रतीक माना गया है, जबकि चिकनी मिट्टी शुक्र ग्रह से जुड़ी मानी जाती है. जब बुध और शुक्र का मेल होता है, तो व्यापार में प्रगति और धनवृद्धि होती है.
इसलिए जब आप बुध के दिन (बुधवार) मिट्टी की गोल माला माता रानी को अर्पित करते हैं, तो ये दोनों ग्रह सक्रिय होकर आपके काम में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं. इसका असर सिर्फ व्यापार पर ही नहीं, बल्कि जीवन के अन्य पहलुओं जैसे रिश्तों और आत्मविश्वास पर भी पड़ता है.

Generated image

ध्यान रखने वाली बातें
1. मिट्टी लाते समय किसी से झगड़ा या बहस न करें.
2. मिट्टी हमेशा साफ जगह से लें, गंदे तालाब या नाले से नहीं.
3. उपाय करते वक्त मन को शांत और सकारात्मक रखें.
4. पांच बुधवार तक उपाय करने के दौरान किसी को इस बारे में बताएं नहीं.
अगर आप ये छोटे-छोटे नियम ध्यान में रखेंगे, तो इस उपाय का असर और भी तेज होगा. कई लोगों ने इस विधि को अपनाकर व्यापार में शानदार परिणाम देखे हैं.

असर और अनुभव
माना जाता है कि इस उपाय को करने के बाद जहां पहले काम रुक रहे थे, वहीं नए कॉन्ट्रैक्ट्स या ग्राहक मिलने लगते हैं. धन का प्रवाह स्थिर होता है और लंबे समय से अटके पैसे भी धीरे-धीरे वापस आते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ये उपाय बेहद आसान है – इसमें किसी विशेष सामग्री, मंत्र या खर्च की जरूरत नहीं होती. बस विश्वास, श्रद्धा और नियमितता जरूरी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version