Tuesday, September 23, 2025
24.9 C
Surat

Vastu tips for home। घर में वास्तु दोष कैसे पहचानें


Vastu Tips : हर इंसान चाहता है कि उसका घर शांत, सुखद और खुशहाली से भरा हो. लेकिन कभी-कभी बिना किसी बड़ी वजह के घर में टेंशन, बीमारी या आर्थिक दिक्कतें आने लगती हैं. ऐसे हालातों में लोग इलाज, पूजा या सलाह तो लेते हैं, लेकिन एक चीज को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं – और वो है वास्तु. जैसे सही दिशा में मंदिर रखना, बेड की जगह बदलना, या तिजोरी को सही दिशा में रखना. इन उपायों से आपके घर की ऊर्जा बदल सकती है और एक बार फिर से सुख-शांति लौट सकती है. वास्तु कोई अंधविश्वास नहीं है, बल्कि यह प्राचीन भारतीय ज्ञान है जो घर और जीवन के बीच ऊर्जा के संबंध को समझाता है. माना जाता है कि अगर घर में वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां हो जाएं, तो उसका असर परिवार के हर सदस्य की जिंदगी पर पड़ सकता है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि कहीं आपके घर में कोई छुपा हुआ वास्तु दोष तो नहीं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से.

नीचे दिए गए 7 संकेतों से आप पहचान सकते हैं कि आपके घर की ऊर्जा सही दिशा में है या नहीं.

1. घर में बार-बार झगड़े होना
अगर घर में बिना किसी वजह के झगड़े बढ़ने लगे हों, रिश्तों में दूरी आ रही हो या बात-बात पर तनाव बनने लगे, तो यह वास्तु दोष का पहला और सबसे साफ संकेत हो सकता है. खासकर लिविंग रूम और बेडरूम की दिशा का सीधा असर पारिवारिक रिश्तों पर पड़ता है.

2. स्वास्थ्य में लगातार गिरावट
घर में किसी एक या ज्यादा सदस्य की तबीयत बार-बार बिगड़ती है, जैसे सिरदर्द, नींद की परेशानी, थकावट या बार-बार पेट की दिक्कत – तो समझिए यह घर की नकारात्मक ऊर्जा का असर हो सकता है. यह वास्तु दोष का इशारा देता है.

3. पैसों की तंगी
अगर मेहनत के बाद भी पैसा रुक नहीं रहा, बार-बार खर्च बढ़ रहे हैं, या बिजनेस में घाटा हो रहा है, तो इसकी वजह घर की दिशा या तिजोरी की जगह हो सकती है. रसोई और मेन गेट की स्थिति भी आर्थिक हालात पर असर डालती है.

4. सामान का बार-बार टूटना
टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन या नल आदि का बार-बार खराब होना, दीवारों में दरारें आना या चीजों का टूटना – यह सब वास्तु से जुड़ी ऊर्जा के सही न होने का संकेत देते हैं.

5. नींद की कमी या बेचैनी
अगर आपको रात में अच्छी नींद नहीं आती या बुरे सपने बार-बार परेशान करते हैं, तो इसकी जड़ घर की ऊर्जा में छुपी हो सकती है. खासकर बेडरूम की दिशा और बिस्तर की जगह वास्तु में बहुत मायने रखती है.

Generated image

6. घर में भारीपन या उदासी का माहौल
अगर बिना किसी कारण के घर में मन उदास रहता है, मूड डाउन रहता है, या किसी को घर में अच्छा महसूस नहीं होता – तो यह भी नकारात्मक ऊर्जा का संकेत है. गलत रोशनी, गंदगी या गलत रंगों का भी असर होता है.

7. कामों में बार-बार रुकावट आना
हर बार कोई जरूरी काम बनते-बनते रुक जाए, नौकरी में अड़चन आए, या पढ़ाई में ध्यान न लगे – तो ये भी घर के वास्तु से जुड़ा हो सकता है. पूजा घर, दरवाजे और रसोई की दिशा का इससे सीधा रिश्ता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img