नीचे दिए गए 7 संकेतों से आप पहचान सकते हैं कि आपके घर की ऊर्जा सही दिशा में है या नहीं.
अगर घर में बिना किसी वजह के झगड़े बढ़ने लगे हों, रिश्तों में दूरी आ रही हो या बात-बात पर तनाव बनने लगे, तो यह वास्तु दोष का पहला और सबसे साफ संकेत हो सकता है. खासकर लिविंग रूम और बेडरूम की दिशा का सीधा असर पारिवारिक रिश्तों पर पड़ता है.
घर में किसी एक या ज्यादा सदस्य की तबीयत बार-बार बिगड़ती है, जैसे सिरदर्द, नींद की परेशानी, थकावट या बार-बार पेट की दिक्कत – तो समझिए यह घर की नकारात्मक ऊर्जा का असर हो सकता है. यह वास्तु दोष का इशारा देता है.
3. पैसों की तंगी
अगर मेहनत के बाद भी पैसा रुक नहीं रहा, बार-बार खर्च बढ़ रहे हैं, या बिजनेस में घाटा हो रहा है, तो इसकी वजह घर की दिशा या तिजोरी की जगह हो सकती है. रसोई और मेन गेट की स्थिति भी आर्थिक हालात पर असर डालती है.
टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन या नल आदि का बार-बार खराब होना, दीवारों में दरारें आना या चीजों का टूटना – यह सब वास्तु से जुड़ी ऊर्जा के सही न होने का संकेत देते हैं.
5. नींद की कमी या बेचैनी
अगर आपको रात में अच्छी नींद नहीं आती या बुरे सपने बार-बार परेशान करते हैं, तो इसकी जड़ घर की ऊर्जा में छुपी हो सकती है. खासकर बेडरूम की दिशा और बिस्तर की जगह वास्तु में बहुत मायने रखती है.

6. घर में भारीपन या उदासी का माहौल
अगर बिना किसी कारण के घर में मन उदास रहता है, मूड डाउन रहता है, या किसी को घर में अच्छा महसूस नहीं होता – तो यह भी नकारात्मक ऊर्जा का संकेत है. गलत रोशनी, गंदगी या गलत रंगों का भी असर होता है.
7. कामों में बार-बार रुकावट आना
हर बार कोई जरूरी काम बनते-बनते रुक जाए, नौकरी में अड़चन आए, या पढ़ाई में ध्यान न लगे – तो ये भी घर के वास्तु से जुड़ा हो सकता है. पूजा घर, दरवाजे और रसोई की दिशा का इससे सीधा रिश्ता है.