वास्तु शास्त्र में घर में रखी हर वस्तु का जीवन पर प्रभाव पड़ता है.कौन सी चीज़ किस दिशा में रखें इसका सही ज्ञान होना बहुत जरूरी है.
Vastu tips for home: वास्तु शास्त्र में घर में रखी हर वस्तु का जीवन पर प्रभाव पड़ता है. इसलिए कौन सी चीज़ कहां व किस दिशा में रखें इसका सही ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्योंकि गलत जगह पर रखा सामान आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. वहीं कुछ जगहें घर में ऐसी भी होती हैं जहां कोई सामान नहीं रखना होता है, उन जगहों को खाली रखना होता है.
भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने हमें बताया कि कुछ लोग अपने घर में बीच में खंबा बनवा देते हैं या फिर कोई भारी वस्तु अपने घर के बीच में रखवा देते हैं, जो कि वास्तु के अनुसार बहुत गलत माना जाता है. इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है और वह घर की उन्नति को रोक देता है. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि घर के बीचों-बीच क्या रखना चाहिए.
घर के बीचों-बीच रख सकते हैं ये चीजें
बता दें कि वास्तु शास्त्र में घर के बीच वाले स्थान को ब्रह्म स्थान कहा जाता है. इस स्थान को अगर हम खाली छोड़ देते हैं तो ऐसे में वहां दिव्य शक्तियों का वास होने लगता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इसलिए जहां तक हो सके इस स्थान को खाली छोड़ने का प्रयास करें. हालांकि अगर कुछ रखना भी चाहते हैं तो इन चीजों को रख सकते हैं जिससे की आपकी उन्नति हो.
1. अगर आप अपने घर के मध्य में कुछ रखना चाहते हैं तो आप जगह के आकार के मुताबिक शुभ व सकारात्मक पौधे रख सकते हैं. जिससे वातावरण शुद्ध बना रहे.
2. इसके अलावा आप घर के बीच वाले स्थान पर हाथी की मूर्ति भी रख सकते हैं. यह आपके परिवार व सदस्यों के लिए लाभकारी साबित होती है. ऐसा करने से आपकी घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती है.
3. घर के बीच में अगर आप जल तत्व को रखते हैं या फिर आप रोजाना घर के बीच में जल का छिड़काव करते हैं तो इससे आपके करियर में बढ़ोत्तरी होती है साथ ही तरक्की के नए-नए मार्ग खुलते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 14:01 IST