Home Dharma Vastu tips for main gate। मुख्य द्वार के शुभ रंग घर के...

Vastu tips for main gate। मुख्य द्वार के शुभ रंग घर के गेट का वास्तु

0


Last Updated:

Vastu Tips For Main Gate: फ्रंट गेट घर का सबसे अहम हिस्सा है और इसके रंग का असर सीधे आपके परिवार और जीवन पर पड़ता है. काला, भूरा या गहरे शेड वाली टाइल्स से बचें और हल्के व सौम्य रंगों को अपनाएं. सही रंगों का चुनाव आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लाएगा और रिश्तों में मिठास बनाए रखेगा.

फ्रंट गेट पर ये टाइल्स रंग लगाना भारी पड़ सकता है, जानिए एक्सपर्ट की रायफ्रंट गेट वास्तु टिप्स
Vastu Tips For Main Gate: घर बनाने के समय हर कोई चाहता है कि उसमें सुख, शांति और बरकत बनी रहे. इसके लिए लोग वास्तु शास्त्र का ध्यान रखते हैं ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा आए और परिवार खुशहाल रहे. घर का फ्रंट गेट सिर्फ दरवाज़ा नहीं होता, बल्कि यह आपके पूरे घर में आने वाली ऊर्जा का प्रवेश द्वार होता है. यही वजह है कि गेट के रंग और डिज़ाइन का असर सीधे आपके जीवन पर पड़ता है. अक्सर लोग फ्रंट गेट पर टाइल्स लगवा लेते हैं ताकि रंग-रोगन का खर्च बच जाए, लेकिन इसमें रंग चुनते समय की गई गलती नुकसान पहुंचा सकती है. आइए जानते हैं कि फ्रंट गेट पर किन रंगों की टाइल्स बिल्कुल नहीं लगानी चाहिए और कौन से रंग आपके लिए शुभ रहेंगे. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

फ्रंट गेट पर टाइल्स का रंग क्यों है जरूरी?
1. फ्रंट गेट घर का मुख होता है, यहीं से ऊर्जा घर में प्रवेश करती है.
2. टाइल्स का रंग घर के वातावरण और उसमें रहने वाले लोगों की सोच पर गहरा असर डालता है.
3. सही रंग चुनने से घर में सकारात्मकता, सुख और शांति आती है.
4. गलत रंग से नकारात्मक ऊर्जा, तनाव और कलह बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें – Vastu Tips: पूजा में घंटी क्यों बजाते हैं? इसके धार्मिक और वैज्ञानिक कारण आपको कर देंगे हैरान

किन टाइल्स रंगों से बचना चाहिए?
1. काला रंग – यह रंग गेट पर बिल्कुल नहीं होना चाहिए. काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को खींचता है और घर में अंधकार का माहौल बना सकता है. इससे परिवार में मानसिक तनाव, बीमारियां और अड़चनें आ सकती हैं.
2. गहरा भूरा या डार्क टोन – गहरे टोन वाली टाइल्स रिश्तों में खटास पैदा कर सकती हैं. इससे परिवार में झगड़े, आपसी मतभेद और फैसले लेने में दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
3. लाल का गहरा शेड – लाल रंग ऊर्जा से भरा होता है, लेकिन गहरा लाल रंग गुस्सा और आक्रामकता बढ़ाता है. इससे घर में शांति भंग हो सकती है.

फ्रंट गेट के लिए शुभ रंग
1. हल्का पिंक या क्रीम – ये रंग घर में प्यार, सामंजस्य और सकारात्मक माहौल बनाते हैं.
2. बेज और ऑफ व्हाइट – ये रंग घर को संतुलित और शांत वातावरण देते हैं.
3. हल्का हरा – यह रंग तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक है.
4. नीला – नीला रंग शांति, संतुलन और मानसिक सुकून लाता है.
5. मार्बल टोन टाइल्स – ये दिखने में सुंदर होने के साथ-साथ घर में स्थिरता और मजबूती लाती हैं.

एक्सपर्ट की राय क्यों जरूरी है?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक हर घर की दिशा और नक्शा अलग होता है. इसलिए हर जगह के लिए टाइल्स का रंग भी अलग हो सकता है. इस वजह से बिना सोचे-समझे कोई भी रंग चुनना सही नहीं है. बेहतर होगा कि आप पहले किसी वास्तु एक्सपर्ट से सलाह लें और फिर ही फ्रंट गेट के लिए टाइल्स चुनें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

फ्रंट गेट पर ये टाइल्स रंग लगाना भारी पड़ सकता है, जानिए एक्सपर्ट की राय

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version