Vastu Shastra Upay: हर लड़की और लड़का यही चाहता है कि उनकी शादीशुदा ज़िंदगी प्यार, समझदारी और खुशियों से भरी रहे, लेकिन कई बार छोटी-छोटी चीज़ें भी रिश्ते में दूरी या टेंशन ला देती हैं. हम सोचते हैं कि सब कुछ ठीक है, फिर भी रिश्ते में अजीब सी नेगेटिविटी आने लगती है. असल में इसका कारण सिर्फ आपसी मतभेद नहीं होते, बल्कि घर की एनर्जी और वास्तु दोष भी इसका बड़ा कारण बन सकते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में मौजूद कुछ चीजें या उनकी दिशा सीधा असर डालती हैं हमारे रिश्तों पर। अगर घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे तो प्यार, भरोसा और अपनापन खुद-ब-खुद बढ़ने लगता है. वहीं, वास्तु दोष होने पर मन में गुस्सा, बेचैनी या दूरी आने लगती है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी मैरिज लाइफ में प्यार बढ़े, रिश्ते में ताजगी बनी रहे और घर का माहौल खुशियों से भरा रहे, तो कुछ आसान वास्तु टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह ने ऐसे तीन खास उपाय बताए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने रिश्ते में फिर से वही गर्मजोशी और प्यार महसूस कर सकती हैं जो शुरुआत में था.
1. बेडरूम की दिशा का रखें खास ध्यान
-अक्सर लोग सिर्फ कमरे के साइज या सजावट देखकर बेडरूम तय कर लेते हैं, लेकिन वास्तु में दिशा बहुत मायने रखती है, अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में हमेशा प्यार और स्थिरता बनी रहे, तो बेडरूम दक्षिण-पश्चिम (South-West) या उत्तर-पश्चिम (North-West) दिशा में होना चाहिए.
-इन दिशाओं में पॉजिटिव मैग्नेटिक एनर्जी रहती है, जो रिश्ते में स्थिरता और समझदारी लाती है. दक्षिण-पश्चिम दिशा जीवन में भरोसा और दीर्घकालिक रिश्ते के लिए शुभ मानी जाती है, वहीं उत्तर-पश्चिम दिशा रिश्ते में तालमेल और सम्मान बनाए रखती है.

-ध्यान रखें कि बेडरूम के दरवाज़े पर कोई टूटा हुआ आइटम या दर्पण सामने न हो, क्योंकि इससे रिश्तों में मतभेद और दूरी बढ़ती है.
2. बेड और रंगों का सही चुनाव करें
-आजकल हर किसी को फैंसी या डिजाइनर बेड पसंद आता है, लेकिन वास्तु के अनुसार लकड़ी का सिंपल रेक्टेंगुलर बेड सबसे अच्छा माना गया है. गोल या अनइवन शेप के बेड रिश्ते में अस्थिरता लाते हैं. बेड के नीचे सामान रखने से बचें, क्योंकि वहां जमा हुई एनर्जी रिश्ते पर असर डाल सकती है.
-बेडरूम के रंगों का भी आपकी लव लाइफ पर गहरा असर पड़ता है. कोशिश करें कि कमरे में हल्का गुलाबी, सॉफ्ट ग्रीन या स्काई ब्लू रंग का प्रयोग करें, ये रंग रिश्ते में मिठास और पॉजिटिविटी लाते हैं. वहीं बहुत गहरे या ब्लैक टोन से बचें, क्योंकि यह नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित करता है.
3. जोड़ी में रखें चीजें, बढ़ेगा प्यार
अगर आप अपने रिश्ते में संतुलन और अपनापन बढ़ाना चाहती हैं, तो बेडरूम में चीजों को जोड़े में रखना बहुत फायदेमंद होता है. उदाहरण के लिए – दो तकिए, दो फोटो फ्रेम, दो लैंप या दो क्रिस्टल शोपीस. इससे रिश्ते में एक समानता और सामंजस्य बना रहता है.
इसके अलावा कमरे में रोज क्वार्ट्ज क्रिस्टल रखना बहुत शुभ माना जाता है. यह क्रिस्टल रिश्ते में प्यार, शांति और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाता है. ध्यान रखें कि कमरे में कोई टूटी या उदास पेंटिंग न लगाएं. ऐसी चीजें अनजाने में मन पर नकारात्मक असर डालती हैं.