Home Dharma Vastu Tips for Shop: दुकान में नहीं आ रहे ग्राहक? अपनाएं ये...

Vastu Tips for Shop: दुकान में नहीं आ रहे ग्राहक? अपनाएं ये वास्तु टिप्स, कस्टमर्स की लग जाएगी भीड़!

0


Last Updated:

Vastu Tips for Shop: ये आसान वास्तु टिप्स किए जाएं, तो दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ सकती है और व्यापार में तरक्की हो सकती है. प्रतिस्पर्धा के इस दौर में, ये छोटे-छोटे बदलाव आपके बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले …और पढ़ें

दुकान में नहीं आ रहे ग्राहक? अपनाएं ये वास्तु टिप्स, कस्टमर्स की लग जाएगी भीड़

दुकान के लिए वास्तु टिप्स

हाइलाइट्स

  • दुकान का मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रखें.
  • दुकान के उत्तर-पूर्व में पूजा स्थल बनाएं.
  • दुकान में नारंगी, पीला या हरा रंग इस्तेमाल करें.

Vastu Tips for Shop: कई लोग दुकान खोलते हैं लेकिन उन्हें लाभ नहीं होता. कुछ लोग कर्ज लेकर दुकान खोलते हैं फिर भी ग्राहक नहीं आते. आश्चर्य की बात यह होती है कि ठीक उसी बाजार में एक अन्य दुकान पर ग्राहक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. कुछ व्यापारी डिस्काउंट भी देते हैं फिर भी ग्राहक नहीं बढ़ते. ऐसे में आखिर कमी कहां रह जाती है? जब दोनों ही दुकानदार मेहनत कर रहे हैं मीठी वाणी में बात करते हैं फिर भी ग्राहक किसी विशेष दुकान की ओर क्यों आकर्षित होते हैं? इसके पीछे वास्तु दोष एक बड़ा कारण हो सकता है, इस बारे में बता रहे हैं वास्तु शास्त्री अनिल कुमार शर्मा.

दुकान की दिशा का ध्यान रखें
अगर आपने अभी तक दुकान नहीं ली है और स्थान खोज रहे हैं तो ध्यान दें कि दुकान का मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. अगर आपकी दुकान किसी अन्य दिशा में है और बदलना संभव नहीं है, तो कुछ विशेष वास्तु उपाय अपनाने चाहिए.

ये भी पढ़ें- Pitra Dosh Upay: मिट्टी की एक गुल्लक दिलाएगी पितृ दोष से मुक्ति! बेहद सरल है ये उपाय

पूजा स्थल का स्थान सही रखें
अपनी दुकान के उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में पूजा स्थल बनाएं. वहां भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. हर दिन दुकान खोलने से पहले 5-7 मिनट तक पूजा करें, चाहे ग्राहक खड़े हों या नहीं. यह आपको लाभदायक ऊर्जा प्रदान करेगा.

सफाई और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें
दुकान में नियमित रूप से सफाई करें विशेष रूप से सुबह के समय. दुकान के आगे कभी भी कूड़ा-कचरा न फेंकें. कोई अगर अन्य दुकानदार ऐसा कर रहा है, तो उन्हें भी समझाएं.

दुकान में शीशा लगाएं
जब कोई ग्राहक दुकान में प्रवेश करे, तो सामने एक शीशा होना चाहिए.मइससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और ग्राहक सामान खरीदने के लिए प्रेरित होता है.

बैठने की दिशा सही रखें
दुकानदार को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए. इससे ग्राहकों के साथ बातचीत में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और व्यापार में वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी घर की इस दिशा में बैठकर न करें भोजन, कंगाल हो जाएगा पूरा परिवार !

सही रंग और रोशनी का चुनाव
रंगों का गहरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए दुकान में नारंगी, पीला या हरा रंग इस्तेमाल करें क्योंकि ये रंग सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं और ग्राहकों को आकर्षित करते हैं.

homeastro

दुकान में नहीं आ रहे ग्राहक? अपनाएं ये वास्तु टिप्स, कस्टमर्स की लग जाएगी भीड़

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version