Wednesday, November 5, 2025
25 C
Surat

अल्मोड़ा की 159 साल पुरानी बाल मिठाई, स्वाद ही नहीं संस्कृति की भी है पहचान; पूर्व PM राजीव गांधी को भी थी पसंद


Last Updated:

Almora Bal Mithai: उत्तराखंड के अल्मोड़ा की बाल मिठाई राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रचलित है, लेकिन क्या आप जानते है कि यह फेमस मिठाई आपको अल्मोड़ा में कहा मिलेगी ,नहीं तो चालिए आज हम आपको बताते है यह फेमस मिठाई खाने के लिए आपको अल्मोड़ा केमू स्टेशन के समीप स्थित खीम सिंह मोहन सिंह की सालों पुरानी दुकान पर आना होगा

baal mithaai

अल्मोड़ा उत्तराखंड की वह सांस्कृतिक नगरी है, जहां की “बाल मिठाई” पूरे देश में पहचानी जाती है. इसका इतिहास 1865 से शुरू होता है, जब जोगा लाल शाह ने इसे पहली बार बनाया था. कहा जाता है कि वह फालसीनामा गांव से मलाईदार दूध मंगवाते थे और घंटों धीमी आंच पर पकाकर खोया तैयार करते थे. यही पका हुआ खोया इस मिठाई को चॉकलेट जैसा गहरा रंग देता था. ब्रिटिश भी इसके स्वाद के दीवाने थे और इसे अपने साथ अंग्रेज़ों तक ले जाते थे. इस छोटी पहाड़ी मिठाई ने यहीं से पहचान बनानी शुरू की.

baal mithaai making

बाल मिठाई बनाना एक patience वाली कला है. पहले फज जैसा बेस तैयार किया जाता है, फिर खसखस को चाशनी में डुबोकर मीठे छोटे दाने बनाए जाते हैं, और सेट हुए फज को इन दानों में रोल कर दिया जाता है. हर स्टेप धीरे-धीरे और बड़े ध्यान से होता है. इस मिठाई में पहाड़ की सादगी और मेहनत का स्वाद महसूस होता है.

memories with mithaai

अल्मोड़ा की गलियां, पहाड़ी हवा और दुकानों के बाहर रखी बाल मिठाई… यह सब मिलकर एक अलग ही पहाड़ी फील देता है. जो लोग सालों पहले अल्मोड़ा छोड़ चुके हैं, उनके लिए यह मिठाई बचपन की याद, त्योहारों की खुशबू और पुराने घर जैसा अपनापन लेकर आती है. यह सिर्फ मिठाई नहीं, यादों की मीठी डोरी है.

A healthy option

आज के दौर में जहां लोग चॉकलेट्स और modern sweets के पीछे जाते हैं, वहीं यह पारंपरिक बाल मिठाई एक शुद्ध, देसी और भरोसेमंद विकल्प है. यह मिठाई हमें एहसास दिलाती है कि असली स्वाद हमेशा उन्हीं परंपराओं में छिपा होता है, जो पीढ़ियों से बिना बदले चली आ रही हैं.

femous shop for Baal mithai

आज भी अल्मोड़ा में “खीम सिंह मोहन सिंह” की दुकान इस मिठाई के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. यहां का स्वाद और purity सालों से एक जैसा बना हुआ है. लोग दूर-दूर से सिर्फ इस मिठाई को original taste में चखने पहुंचते हैं.

Gifted by lakshya Sen

भारत के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने यह मिठाई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भेंट के दौरान उन्हें उपहार स्वरूप दी थी. प्रधानमंत्री ने भी मिठाई की काफी तारीफ की. जिसका उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी साझा किया था. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को भी अल्मोड़ा की बाल मिठाई पसंद थी. उन्होंने विशेष तौर से अल्मोड़ा से बाल मिठाई को दिल्ली स्थित तीनमूर्ति भवन मंगवाया था.

The treditional touch

अल्मोड़ा में बाल मिठाई सिर्फ खाने की चीज़ नहीं, लोगों की भावना और विरासत है. यहां हर घर में इसका नाम सुनते ही बचपन, त्योहार और पहाड़ की महक याद आती है. समय बदला, दुकानें बदलीं, तौर-तरीके modern हुए… पर इस मिठाई का स्वाद और लगाव आज भी उतना ही मजबूत है. यहां लोग मिठाई के साथ पहाड़ की पहचान भी घर लेकर जाते हैं.

location

यदि आप भी इस प्रसिद्ध बाल मिठाई के स्वाद को चखना चाहते हैं तो आपको अल्मोड़ा केमू स्टेशन के निकट खीम सिंह मोहन सिंह की प्रसिद्ध दुकान तक आना होगा. यहां आपको न केवल मिठाई बल्कि शुद्ध वातावरण के साथ एक अनूठा अनुभव प्रतीत होगा.

homeuttarakhand

अल्मोड़ा की 159 साल पुरानी बाल मिठाई, पूर्व PM राजीव गांधी को भी थी पसंद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttarakhand/almora-a-159-year-old-almoras-bal-mithai-is-the-identity-of-culture-with-taste-former-pm-rajiv-gandhi-also-loved-it-local18-9815159.html

Hot this week

Topics

Purani Delhi 400 year old Kinari Bazaar Shwetambar Jain Temple history

Last Updated:November 05, 2025, 15:30 ISTKinari Bazaar Shwetambar...

Utpanna Ekadashi vrat and puja vidhi in Deoghar on 15 November

Last Updated:November 05, 2025, 16:50 ISTUtpanna Ekadashi 2025:...

Manotapal Jha remedies for Vastu Dosh will increase happiness and prosperity

Last Updated:November 05, 2025, 21:22 ISTVastu Tips: क्या...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img