Home Food आलू के पराठे रेसिपी सर्दियों में घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट और...

आलू के पराठे रेसिपी सर्दियों में घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट और कुरकुरे.

0


Last Updated:

सर्दियों में आलू के पराठे दही, मक्खन, अचार या हरी चटनी के साथ खाने का मज़ा खास होता है. अदरक वाली चाय के साथ सुबह और भी स्वादिष्ट बनती है.

सर्दियों में गरमागरम खाना खाने में एक अलग ही मजा आता है. और इसमें भी यदि आलू के पराठे की बात हो रही हो, तो खाने का मज़ा ही कुछ और होता है. आलू के पराठे न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होते हैं, बल्कि शरीर को भी गर्मी देते हैं. आइए जानें आलू के पराठे बनाने की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी. इस रेसिपी को छोटे-बड़े सभी लोग पसंद करते हैं. तो चलिए बनाते हैं, आलू के टेस्टी और स्वादिष्ट पराठे.

आलू के पराठे की रेसिपी

सामग्री (4 पराठों के लिए):

भरावन के लिए:
  • उबले आलू – 4 मध्यम आकार के (मैश किए हुए)
  • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक – 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरा धनिया – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा)
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • अमचूर पाउडर – ½ चम्मच
  • गरम मसाला – ¼ चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार

आटे के लिए:

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • नमक – ½ चम्मच
  • तेल – 1 चम्मच
  • पानी – आटा गूंथने के लिए

सेंकने के लिए:

  • घी या मक्खन – आवश्यकतानुसार

बनाने की विधि:

  1. आटा गूंथना: एक बर्तन में आटा, नमक और थोड़ा तेल मिलाकर गुनगुने पानी से नरम आटा गूंथ लें. इसे ढककर 15 मिनट के लिए रख दें.
  2. भरावन तैयार करना: उबले हुए आलुओं में सभी मसाले, हरी मिर्च, अदरक और हरा धनिया मिलाएं. अच्छे से मिक्स करें ताकि मिश्रण एकसार हो जाए.
  3. पराठा बनाना:
    • आटे की लोई बनाएं और बेलकर थोड़ा मोटा पूड़ी जैसा बेल लें.
    • बीच में आलू का मिश्रण रखें और चारों ओर से बंद करके लोई बना लें.
    • अब हल्के हाथों से बेलकर पराठा तैयार करें.
  4. सेंकना:
    • तवा गरम करें और पराठा रखें.
    • दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंकें.
    • ऊपर से घी या मक्खन लगाएं.

परोसने का तरीका:

इन गरमागरम आलू के पराठों को दही, मक्खन, अचार या हरी चटनी के साथ परोसें. चाहें तो एक कप अदरक वाली चाय के साथ सर्दियों की सुबह को और भी खास बना सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ठंड के मौसम में बनाइए गर्मागर्म आलू के पराठे,स्वाद ऐसा कि खाते ही रह जाएंगे आप


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-hot-potato-parathas-in-the-cold-season-the-taste-is-such-that-you-will-keep-eating-them-ws-ln-9788009.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version