Wednesday, October 1, 2025
28 C
Surat

आलू चिप्स बनाने का सीक्रेट तरीका, जो बाजार के चिप्स से कई गुना बेहतर और स्वादिष्ट, जानें आसान रेसिपी – Uttarakhand News


Last Updated:

देहरादून. बरसात के दिनों में कई लोगों को चिप्स खाने का शौक होता है. अगर आपके बच्चे भी बाहर के स्नैक्स, खासकर चिप्स, बाजार से मंगवाकर खाते हैं, तो आप इन्हें घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं. आइए जानते है इसकी आसान रेसिपी…

Aloo chips

अब आप सोच रहे होंगे कि बरसात के दिनों में धूप नहीं निकल रही है, तो ऐसे में कैसे चिप्स बनाए जा सकते हैं. हम आपको दादी के नुस्खे से आलू के चिप्स बनाने का तरीका बताएंगे, जिसमें ज्यादा दिनों तक धूप लगाने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक दिन की धूप से ही आप कुरकुरे चिप्स तैयार कर सकते हैं. 

Aloo chips

इसके लिए सबसे पहले जितने आलू के चिप्स बनाना चाहते हैं, उन्हें छीलकर धो लें. फिर चिप्स मेकर की मदद से या चाकू से छिले हुए आलू को चिप्स के आकार में काट लें. 

Aloo chips

ध्यान रखें कि कटे हुए आलू को पानी में ही डालकर रखें, वरना ये बिना पानी के चिप्स लाल या काले पड़ सकते हैं. 

Aloo chips

इसके बाद ध्यान दें कि अगर आप शाम के वक्त चिप्स बना रहे हैं, तो आलू को पानी में डालकर पूरी रात के लिए छोड़ दें. वहीं, अगर आप दिन में चिप्स बना रहे हैं, तो इसे लगभग 6 से 7 घंटे के लिए पानी में डालकर रखें. 

aloo chips

इसके बाद एक पतीले में जरूरत के हिसाब से पानी गर्म होने के लिए छोड़ दें. जब पानी से धुआं निकलने लगे, तो उसमें कटे हुए आलू डाल दें. अगर आप सॉल्टी चिप्स बनाना चाहते हैं, तो आलू डालने से पहले पानी में सेंधा नमक डाल दें. इसे पूरी तरह न पकाएं, बल्कि हल्का दबने तक पकाएं. 

aloo chips

अब आपका काम होगा इन्हें सुखाने का. इसके लिए तेज धूप में किसी कपड़े के ऊपर एक-एक चिप्स को फैलाकर रख दें. 3 से 4 घंटे बाद इन्हें पलट दें. 

Aloo chips

ध्यान रखें कि चिप्स को कभी भी कमरे के अंदर नहीं सुखाना चाहिए, क्योंकि धूप में न सुखाने पर ये काले पड़ सकते हैं. अच्छे से धूप लगने के बाद जब यह पूरी तरह सूख जाएं, तो इन्हें किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर दें. जब भी इन्हें खाने का मन हो, तो इन्हें डीप फ्राई करें और ऊपर चाट मसाला, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर छिड़क दें. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Recipe: दादी के नुस्खे से बनाएं आलू के चिप्स, बड़े ब्रांड भी जायके में फेल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-dadi-recipe-make-crispy-aloo-chips-in-one-day-sunlight-during-barsaat-know-recipe-local18-ws-kl-9581274.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img