Monday, September 22, 2025
27 C
Surat

एक कटोरी बासी चावल से बनेगी गाढ़ी-जायकेदार खीर, बघेलखंड की खास रेसिपी बना देगी दीवाना – Madhya Pradesh News


Last Updated:

Satna News: मीणा द्विवेदी ने Bharat.one से कहा कि बासी चावल की खीर बनाना बहुत आसान है. यह काफी स्वादिष्ट होती है. रात के खाने में बचा हुआ एक कटोरी चावल भी बहुत काम आ सकता है. इससे आप जायकेदार खीर बना सकते हैं.

सतना. अक्सर घरों में खाने के बाद बचे हुए चावल फेंक दिए जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं बचे हुए चावलों से स्वादिष्ट और हेल्दी खीर तैयार की जा सकती है. बघेलखंड की महिलाएं लंबे समय से इस परंपरा को निभा रही हैं और बचे हुए भोजन को बेकार न करके उसे नए और लाजवाब स्वाद में बदल देती हैं. खास बात यह है कि इससे परिवार को कुछ अलग और पोषक खाने को मिलता है, साथ ही फूड वेस्टेज की समस्या भी काफी हद तक कम होती है.

बघेलखंड की खास परंपरा
बघेलखंड क्षेत्र की महिलाओं ने बचे हुए चावल का उपयोग करने का अनोखा तरीका खोज लिया है. स्थानीय निवासी मीणा द्विवेदी ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि बासी चावल की खीर बनाना न केवल आसान है बल्कि यह बेहद स्वादिष्ट भी होती है. उनका कहना है कि रात के खाने में बचा हुआ एक कटोरी चावल भी अगले दिन एक नई डिश का स्वाद दे सकता है.

कैसे बनती है बासी चावल की खीर?
सबसे पहले एक लीटर दूध को गैस पर उबालने के लिए रखिए. जैसे ही दूध उबलने लगे, उसमें पिछले दिन का बचा हुआ चावल डाल दीजिए और 10 से 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दीजिए. इस प्रक्रिया में धीरे-धीरे दूध गाढ़ा होता जाएगा और खीर का स्वाद भी निखर जाएगा. इसके बाद आधी कटोरी या स्वादानुसार शक्कर डालकर अच्छी तरह मिलाइए.

स्वाद और सेहत का मेल
स्वाद बढ़ाने के लिए खीर में इलायची पाउडर, केसर और ड्राईफ्रूट्स भी डाले जा सकते हैं. इस तरीके से खीर न केवल स्वादिष्ट बनती है बल्कि परिवार को भी हेल्दी डेजर्ट मिलता है, साथ ही यह घरेलू नुस्खा फूड वेस्ट को कम करने में भी कारगर साबित हो सकता है.

इस तरह बासी चावल की खीर हर घर में एक आसान और किफायती डेजर्ट बन सकती है. स्वाद, सेहत और बचत का यह अनोखा मेल बघेलखंड की रसोई से निकलकर अब धीरे-धीरे हर घर तक पहुंच रहा है.

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

एक कटोरी बासी चावल से बनेगी गाढ़ी-जायकेदार खीर, बघेलखंड की खास रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-baghelkhand-special-stale-rice-kheer-recipe-local18-9627418.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img