Last Updated:
Satna News: मीणा द्विवेदी ने Bharat.one से कहा कि बासी चावल की खीर बनाना बहुत आसान है. यह काफी स्वादिष्ट होती है. रात के खाने में बचा हुआ एक कटोरी चावल भी बहुत काम आ सकता है. इससे आप जायकेदार खीर बना सकते हैं.
बघेलखंड की खास परंपरा
बघेलखंड क्षेत्र की महिलाओं ने बचे हुए चावल का उपयोग करने का अनोखा तरीका खोज लिया है. स्थानीय निवासी मीणा द्विवेदी ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि बासी चावल की खीर बनाना न केवल आसान है बल्कि यह बेहद स्वादिष्ट भी होती है. उनका कहना है कि रात के खाने में बचा हुआ एक कटोरी चावल भी अगले दिन एक नई डिश का स्वाद दे सकता है.
सबसे पहले एक लीटर दूध को गैस पर उबालने के लिए रखिए. जैसे ही दूध उबलने लगे, उसमें पिछले दिन का बचा हुआ चावल डाल दीजिए और 10 से 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दीजिए. इस प्रक्रिया में धीरे-धीरे दूध गाढ़ा होता जाएगा और खीर का स्वाद भी निखर जाएगा. इसके बाद आधी कटोरी या स्वादानुसार शक्कर डालकर अच्छी तरह मिलाइए.
स्वाद और सेहत का मेल
स्वाद बढ़ाने के लिए खीर में इलायची पाउडर, केसर और ड्राईफ्रूट्स भी डाले जा सकते हैं. इस तरीके से खीर न केवल स्वादिष्ट बनती है बल्कि परिवार को भी हेल्दी डेजर्ट मिलता है, साथ ही यह घरेलू नुस्खा फूड वेस्ट को कम करने में भी कारगर साबित हो सकता है.
इस तरह बासी चावल की खीर हर घर में एक आसान और किफायती डेजर्ट बन सकती है. स्वाद, सेहत और बचत का यह अनोखा मेल बघेलखंड की रसोई से निकलकर अब धीरे-धीरे हर घर तक पहुंच रहा है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-baghelkhand-special-stale-rice-kheer-recipe-local18-9627418.html