Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

करेले की अनोखी रेसिपी: स्वाद में मछली को भी देती है फेल, 8 दिन तक नहीं होगा खराब, बच्चे भी चट कर जाएंगे उंगलियां – Jharkhand News


Last Updated:

Karela Bharwa Recipe: रांची की शालिनी ने भरवा करेला बनाने का खास तरीका बताया जिसमें बीज, मूंगफली और मसाले मिलाकर स्वादिष्ट डिश तैयार होती है, जो मेहमानों को बेहद पसंद आएगी.

रांची: वैसे तो करेला खाने में टेस्टी तो लगता है, लेकिन इसका जो भरवा होता है. वह भी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है. ऐसे में आज बताएंगे कि करेला का भरवा कैसे बनाना है. खासतौर पर उसके बीज को भी मिक्सी में पीस दिया जाता है और उसके साथ कुछ मसाले मिलाए जाते हैं और फिर करेले के अंदर भर दिया जाता है.

राजधानी रांची की कुकिंग एक्सपर्ट शालिनी बताती हैं कि कई बार लोग एक गलती करते हैं कि बीज को फेंक देते हैं. वह नहीं करना है. एक चीज जो आप कड़वाहट को निकालने के लिए आप उसके बीज को भी पानी में थोड़ा सा उबाल ले. ऐसे में उसका सारा कड़वाहट चला जाएगा और उसको मिक्सी में पीस ले और उसमें मूंगफली, अदरक, लहसुन, मिर्ची, हल्दी, नमक, मीट मसाला व मिक्स मसाला. यह सारे मसाले डालकर भरवा तैयार कर लें.

इस तरीके से बनाएं भरवा

शालिनी बताती हैं कि कई बार भरवा टूट जाता है और खाने में मजा नहीं आता है. ऐसे में आप एक गोटा करेला को ही लें और उसके अंदर से सारे बीज को निकाले और जो भरवा अपने तैयार किया है. वह आप अच्छे से अंदर भर दें. ऐसे में करेला जल्दी टूटेगा नहीं और दूसरी बात करेले को ऊपरी से थोड़ा छिल दें और 1 मिनट से कम समय के लिए करेला को पानी में खौला दें.

इससे क्या होगा कि करेले की कड़वा दूर चली जाएगी और टेस्ट में काफी निखार जाएगा. यकीन मानिये, आपको लगेगा जैसे आप मछली खा रहे हैं. इस तरीके का स्वाद आता है. खासतौर पर अगर आप अपने मेहमानों को कुछ स्पेशल डिश खिलाना चाहते हैं या कोई स्पेशल लोग आ रहे हैं, तो उनके लिए यह सबसे परफेक्ट ऑप्शन होगा. बिल्कुल भी तीतापन जैसा चीज नहीं रहेगा.

उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग

ऐसे में आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे. इतना टेस्टी बनने वाला है. इसको ग्रेवी के साथ आप तैयार कर सकते हैं. इसके साथ खासतौर पर लोग चावल खाना पसंद करते हैं. इसको आप धनिया या पुदीना की चटनी के साथ और सलाद के साथ बस परोस दीजिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

करेले की ये अनोखी रेसिपी: मछली को देती है टक्कर, 8 दिन तक नहीं होगा खराब


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ranchi-cooking-expert-shalini-reveals-delicious-method-to-make-karela-bharwa-recipe-local18-ws-kl-9575524.html

Hot this week

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img