Last Updated:
Karela Bharwa Recipe: रांची की शालिनी ने भरवा करेला बनाने का खास तरीका बताया जिसमें बीज, मूंगफली और मसाले मिलाकर स्वादिष्ट डिश तैयार होती है, जो मेहमानों को बेहद पसंद आएगी.
राजधानी रांची की कुकिंग एक्सपर्ट शालिनी बताती हैं कि कई बार लोग एक गलती करते हैं कि बीज को फेंक देते हैं. वह नहीं करना है. एक चीज जो आप कड़वाहट को निकालने के लिए आप उसके बीज को भी पानी में थोड़ा सा उबाल ले. ऐसे में उसका सारा कड़वाहट चला जाएगा और उसको मिक्सी में पीस ले और उसमें मूंगफली, अदरक, लहसुन, मिर्ची, हल्दी, नमक, मीट मसाला व मिक्स मसाला. यह सारे मसाले डालकर भरवा तैयार कर लें.
शालिनी बताती हैं कि कई बार भरवा टूट जाता है और खाने में मजा नहीं आता है. ऐसे में आप एक गोटा करेला को ही लें और उसके अंदर से सारे बीज को निकाले और जो भरवा अपने तैयार किया है. वह आप अच्छे से अंदर भर दें. ऐसे में करेला जल्दी टूटेगा नहीं और दूसरी बात करेले को ऊपरी से थोड़ा छिल दें और 1 मिनट से कम समय के लिए करेला को पानी में खौला दें.
उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग
ऐसे में आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे. इतना टेस्टी बनने वाला है. इसको ग्रेवी के साथ आप तैयार कर सकते हैं. इसके साथ खासतौर पर लोग चावल खाना पसंद करते हैं. इसको आप धनिया या पुदीना की चटनी के साथ और सलाद के साथ बस परोस दीजिए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ranchi-cooking-expert-shalini-reveals-delicious-method-to-make-karela-bharwa-recipe-local18-ws-kl-9575524.html