Home Food क्या आपने कभी खाई है मिस्सी की रोटी? स्वाद ऐसा कि उंगलियां...

क्या आपने कभी खाई है मिस्सी की रोटी? स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे, special missi roti eat Customers enjoy vegetables including Shahi Paneer Chole Dal Makhani

0


Last Updated:

मुरादाबाद में मिस्सी रोटी तैयार की जाती है, जो कई सब्जियों के साथ ग्राहक खाते हैं. इसमें शाही पनीर, छोले, दाल मखनी सहित कई सब्जियां दी जाती हैं और मिस्सी रोटी दी जाती है. यह मिस्सी रोटी ग्राहकों को खूब पसंद आती है और ग्राहक कई सब्जियों के साथ लुत्फ उठाते हैं.

मुरादाबाद में वैसे तो पीतल का बड़े पैमाने पर काम होता है, लेकिन पीतल के साथ-साथ यहां पर मूंग की दाल सहित अन्य कई ऐसी चीज हैं, जो खाने-पीने में बहुत मशहूर हैं. उन्ही में से एक चीज इन दिनों मिस्सी की रोटी तैयार कर लोगों को दी जा रही है, जिसका स्वाद बेहद लाजवाब है. एक बार खाते ही ग्राहक इसे खूब पसंद करते हैं. इतना ही नहीं, जो ग्राहक एक बार इसे खा लेता है, वह बार-बार यहां खाने आता है. दूर-दूर से ग्राहक यहां पर यह रोटी खाने आते हैं.

दुकानदार संजीव गुप्ता ने Bharat.one को बताया कि हमारे यहां मिस्सी रोटी तैयार की जाती है, जो कई सब्जियों के साथ ग्राहक खाते हैं. इसमें शाही पनीर, छोले, दाल मखनी सहित कई सब्जियां दी जाती हैं और मिस्सी रोटी दी जाती है. यह मिस्सी रोटी ग्राहकों को खूब पसंद आती है और ग्राहक कई सब्जियों के साथ लुत्फ उठाते हैं. मिस्सी रोटी की पूरी थाली 120 रुपए में ग्राहकों को दी जाती है. इसमें एक अमूल मक्खन की छोटी टिक्की भी दी जाती है, जिससे रोटी का स्वाद और बढ़ जाता है.

ग्राहकों को आती है खूब पसंद

उन्होंने कहा कि दूर-दूर से लोग इसका स्वाद लेने के लिए आते हैं और एक बार खाते ही लोग उंगलियां तक चाट जाते हैं. ग्राहक राजेश ने बताया कि मैं पिछले 12 साल से यहां पर मिस्सी रोटी खाता हूं. इनकी मिस्सी रोटी का स्वाद बेहद लाजवाब है. इसके साथ ही मिस्सी रोटी के साथ जो सब्जी यह देते हैं, वह भी बेहद स्वादिष्ट होती है. इनके शाही पनीर का स्वाद तो इतना लाजवाब है कि एक बार खाते ही ग्राहक उंगलियां तक चाट जाते हैं और उनकी मिस्सी रोटी दूर-दूर तक मशहूर है और बड़ी संख्या में ग्राहक इनकी मिर्च रोटी का स्वाद लेते हैं.

आर्यन सेठ

आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Bharat.one से जुड़ गए.

आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Bharat.one से जुड़ गए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

क्या आपने कभी खाई है मिस्सी की रोटी? स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/moradabad-gupta-ji-missi-roti-taste-loved-by-people-in-moradabad-know-location-speciality-local18-ws-kl-9866126.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version