Last Updated:
Bikaner World Smallest Samosa: बीकानेर का खास नन्हा समोसा दुनिया भर में मशहूर है. महज 2 इंच का यह समोसा 30 दिनों तक खराब नहीं होता और स्वाद में खट्टा-मीठा व तीखा-मसालेदार है. एक किलो में 35 से 40 पीस आते हैं और बाजार में यह 200 रुपये किलो के हिसाब से बिकता है. बाबूलाल छंगाणी ने इसे खास मसालों से तैयार किया है और इसकी मांग देश-विदेश में लगातार बढ़ रही है.
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर का नाम आते ही जुबान पर मीठे-नमकीन स्वादों की लहर दौड़ जाती है. यह शहर अपने अनूठे स्वाद के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की भुजिया, रसगुल्ले, पापड़ और नमकीन तो पूरी दुनियां में प्रसिद्ध हैं, मगर आज हम बात करेंगे एक ऐसी खासियत की, जो बीकानेर को और भी खास बनाती है दुनिया का सबसे छोटा समोसा.
30 दिनों तक खराब नहीं होते समोसे
लगातार बढ़ रही है नन्हे समोसे की डिमांड

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bikaner-worlds-smallest-mini-samosa-2-inch-unique-taste-local18-9774088.html







