Friday, September 26, 2025
26.1 C
Surat

गणेश चतुर्थी 2025: ब्लूबेरी से पान तक, जानिए इस बार के सबसे ट्रेंडी मोदक वैरायटीज


Last Updated:

गणेश चतुर्थी के दौरान मुंबई और महाराष्ट्र में मोदक की नई वैरायटीज़ की धूम मची हुई है. पारंपरिक मोदक के साथ-साथ इस साल मार्केट में ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, पान और लोटस फ्लेवर के मोदक भी बिक रहे हैं.

Bharat.one

गणेश चतुर्थी मुंबई और महाराष्ट्र का बेहद खास त्योहार है. इस त्योहार को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस त्योहार मुंबई में पूरे 11 दिन मनाया जाता है. मोदक को गणेश भगवान का सबसे पसंदीदा मिठाई माना जाता है. इसलिए इस 11 दिन अलग अलग प्रकार के मोदक प्रसाद के रूप में चढ़ाये जाते है.

Bharat.one

इस गणपति उत्सव के दौरान आप भी अपने घर हर अलग अलग दिन विभिन प्रकार के मोदक ला सकते है. इन दिनों मार्केट में नए वैरायटी के मोदक आए है. इसमें काजू वाले मोदक है, इसे काजू से बनाया जाता है. इसकी प्राइस ₹800 किलो है. यह दिखने में ब्राउन रंग का होता है.

Bharat.one

अगर आप बच्चो से पूछे मोदक के फ्लेवर के बारे में तो वो आइस क्रीम को ध्यान में रख कर स्ट्रॉबेरी फ्लेवर जैसा मोदक खाना पसंद करेंगे. मार्केट में स्ट्रॉबेरी मोदक भी मिल रहा है. यह गुलाबी रंग का है. इसकी क़ीमत भी ₹800 किलो है.

Bharat.one

आपने आज से पहले शायद ही नीले रंग का मोदक देखा होगा. यह बस दिखने में नीला नहीं है इसका स्वाद भी एक नीले रंग के फल से मिलता है. इस मोदक में ब्लू बेरी का फ्लेवर होता है. यह बच्चो को बहुत ज़्यादा पसंद आता है. ब्लूबेरी मोदक के एक किलो की कीमत ₹900 किलो है.

Bharat.one

अगर आपकों पान की महक अच्छी लगती है तो आपको जान कर ख़ुशी होगी कि पैन फ्लेवर का मोदक भी इन दिनों मार्केट में बिक रहा है. यह हरे रंग का होता है. इसका स्वाद पान जैसा होता है. इसके अलावा गुलाबी रंग का दिखने वाला यह आकर्षित मोदक लोटस मोदक है. जिसका स्वाद यह ₹800 किलो बिक रहा है.

Bharat.one

वैसे तो असली मोदक चावल के आटे से बनता है जिसमे गुड और नारियां का भुरादा डाला जाता है, पर कई लोग दूध से बने मोदक प्रसाद में चढ़ाना और खाना भी पसंद करते है. यह मोदक दश को जला कर बनाया जाता है. इसमें आपको केसर फ्लेवर और नार्मल दूध से बना मोदक भी देखने मिलेगा.

Bharat.one

सिल्वर मोदक सबसे आकर्षित मोदक है. यह पूरा काजू से बना होता है. इसे आकर्षित और अलग बनाने के लिए इसके ऊपर चाँदी की परक चढ़ाई जाती है. यह ₹800-₹900 किलो बिकता है.

homelifestyle

गणेश चतुर्थी: ब्लूबेरी से पान तक, जानिए इस बार के सबसे ट्रेंडी मोदक वैरायटीज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-ganesh-chaturthi-2025-special-modak-varieties-prices-cashew-strawberry-blueberry-paan-lotus-silver-local18-9559690.html

Hot this week

Aaj ka ank Jyotish 27 September 2025 | 27 सितम्बर 2025 का अंक ज्योतिष

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10,...

Topics

H3N2 virus outbreak in Delhi NCR COVID like symptoms revealed

Last Updated:September 26, 2025, 22:57 ISTDelhi Health News:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img