Home Food गाजीपुर में राजा भैया की 5 फ्लेवर वाली पानीपुरी का जलवा.

गाजीपुर में राजा भैया की 5 फ्लेवर वाली पानीपुरी का जलवा.

0


Last Updated:

Ghazipur Raja Bhaiya Panipuri: गाजीपुर में राजा भैया की पानीपुरी 5 फ्लेवर में मिलती है, जो नवापुरा घाट पर साईं मंदिर के पास मिलती है. सूरत से सीखा स्टाइल और देसी मसाले इसे खास बनाते हैं.

X

 साईं बाबा के दर्शन के बाद फुल्की ज़रूरी! नवापुरा घाट पर लगती है भीड़

हाइलाइट्स

  • गाजीपुर में राजा भैया की 5 फ्लेवर वाली पानीपुरी मशहूर है.
  • नवापुरा घाट पर साईं मंदिर के पास ठेला लगता है.
  • सूरत से सीखा स्टाइल और देसी मसाले इसे खास बनाते हैं.

गाजीपुर: यूपी में गाजीपुर की गलियों में इन दिनों एक नाम हर जुबान पर है. लोगों की जुबान पर हर समय राजा भैया की पानीपुरी है. इस पानी-पूरी की सबसे खास बात यह है कि यहां 1 नहीं, 5-5 तरह के पानी के फ्लेवर वाली पानीपुरी खिलाई जाती है. जहां आपको जलजीरा, तीखा, इमली, पुदीना और लहसुन के स्वाद वाली पानीपुरी खिलाई जाती है. वहीं, नवापुरा घाट पर साईं मंदिर के पास लगने वाला ये ठेला अब लोगों की पहली पसंद बन चुका है. कोई जलजीरे के साथ 10 फुल्की ऑर्डर करता है, तो कोई पुदीना फ्लेवर के साथ 20 फुल्की आर्डर कर रहा है.

सूरत से सीखा पानीपुरी खिलाने का आइडिया

राजा भैया नाम से पानीपुरी बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि वह यहां अनोखेन स्टाइल में पानी पूरे बेचते हैं. यह स्टाइल गुजरात के सूरत से सीखा है. वहां 6 महीने मेहनत करके फ्लेवर और पानी की टेक्निक सीखी और आज गाजीपुर में अपनी अलग पहचान बना ली है.

बता दें कि गाजीपुर के नवापुरा घाट के पास: दोपहर 2 बजे से रात 8:30 तक यहां आपको पानीपुरी मिलेगी. हर एक फ्लेवर को 5 मिनट में बनाया जाता है. जहां आपको इमली, अदरक, जलजीरा जैसे नेचुरल मसाले पीसकर पानी में मिलाए जाते हैं. कोई आर्टिफिशियल फ्लेवर नहीं, सब कुछ देसी और हाजमा सुधारने वाला फ्लेवर तैयार किया जाता है.

शाम को लगती है भीड़

राजा भैया नाम से पानीपुरी बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि वह अपने हर पानी को अलग-अलग घड़ों में रखते हैं. ताकि कूलिंग और ताजगी बनी रहे. साफ-सफाई इतनी है कि ग्राहक आंख बंद कर भरोसा करते हैं. वह सुबह मंडी से सामान लाते हैं, दोपहर में ठेला लगाते हैं और शाम तक हाथ से बनी मसालेदार पानीपुरी लोगों को खिलाते हैं. लोगों का कहना है कि ये सिर्फ स्वाद नहीं, एक एक्सपीरियंस है.

homelifestyle

राजा भैया की पानीपुरी का यूपी में जलवा, यहां हर कोई है स्वाद का दीवाना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-up-ghazipur-raja-bhaiyas-pani-puri-craze-5-flavours-winning-hearts-after-sai-baba-darshan-local18-ws-kl-9188330.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version